थाना परिसर में किसान ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस नही कर रही थी शिकायत पर कार्यवाही

थाना परिसर में किसान ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस नही कर रही थी शिकायत पर कार्यवाही

प्रेषित समय :18:59:00 PM / Tue, Aug 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. मध्यप्रदेश के सागर स्थित बंडा थाना परिसर में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पुलिस द्वारा शिकायत पर कार्यवाही न किए जाने से परेशान किसान ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, किसान को आग की लपटों से घिरा देख पीछे से आई पत्नी व बेटे ने किसी तरह आग बुझाई, इसके बाद किसान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया गया है कि ग्राम चौका बंडा जिला सागर में रहने वाले शीतल कुमार रजक उम्र 45 वर्ष ने अपने खेत में सोयाबीन की फसल लगाई थी, फसल को इल्ली व खरपतवार से बचाने के लिए दुकान से कीटनाशक दवा खरीदकर फसल में डाली, इल्ली व खरपतवार तो मरी लेकिन सोयाबीन की फसल पीली पड़ गई, कीटनाशक दवा डालने से फसल खराब होने से परेशान होकर किसान शीतलकुमार ने बंडा थाना में दवा दुकान पर कार्यवाही करने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, किसान अपनी फसल को सूखते देख दुखी होता गया और खेत से घर लौटकर आया, अपनी पत्नी से कहा कि पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही की है थाना जाकर ही मरुंगा, इसके बाद किसान बाईक से थाना निकल गया, जिससे घबराई पत्नी व बेटा भी पीछे पीछे चले गए, जब तक पत्नी व बेटा पहुंचा, तक तक किसान बंडा थाना परिसर पहुंच गया और स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. किसान शीतल कुमार को आग की लपटों से घिरा देकर पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले पति व बेटा भी पहुंच गए, जिन्होने किसी तरह आग बुझाई और अस्पताल लेकर पहुंच गए, जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए शीतल कुमार रजक को भरती कर लिया. इस मामले की खबर मिलते ही एएसपी विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पता चला कि किसान शीतल कुमार ने शंकर बीज भंडार से दवा खरीदी है जिसके पास कृषि विभाग का लाइसेंस है, जांच के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा गया है, वहीं मामले की जांच एसडीओपी बंडा को सौंपी गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ट्रक के कुचलने से मां-बेटे की मौत, दो घायल, तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार

जबलपुर के पनागर में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, तिलवारा में गोली लगने से युवक की मौत..!

जबलपुर के सैन्य कर्मी ने कामनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, डुमना विमानतल पर भव्य स्वागत..!

एमपी के जबलपुर में आकाशीय बिजली गिरने दो किसानों की मौत, एक घायल

जबलपुर में फिर सनसनीखेज वारदात, महिला के तार से हाथ, पैर बांधे, तकिया से मुंह दबाकर हत्या..!

Leave a Reply