जंगल से लकड़ी ला रहे आदिवासियों पर वन कर्मियों ने की फायरिंग, एक की मौत, तीन घायल

जंगल से लकड़ी ला रहे आदिवासियों पर वन कर्मियों ने की फायरिंग, एक की मौत, तीन घायल

प्रेषित समय :21:38:30 PM / Wed, Aug 10th, 2022

पलपल संवाददाता, विदिशा. मध्यप्रदेश के विदिशा स्थित लटेरी के जंगल में आदिवासियों पर उस वक्त वन विभाग के कर्मचारियों ने फायरिंग कर दी, जब वे लकड़ी काटकर लौट रहे थे, फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है, वन विभाग द्वारा इन्हे लकड़ी तस्कर बताते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाने की बात कह रहा है, वहीं घायलों का कहना है कि लकड़ी काटकर लाते वक्त पीछे से गोली चलाई गई है. पुलिस ने वन कर्मियों पर 302, 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं सीएम शिवराजसिंह चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए है, इसके अलावा मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए व घायलों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खबर मिली कि गुना से लकड़ी तस्कर जंगल की ओर गए है, जिसपर एक टीम बैरागढ़ कोटरा वन चौकी पहुंच गई, इस दौरान जंगल की ओर से कुछ लोग लकडिय़ा लाते हुए दिखे, जिन्हे पकडऩे के लिए घेराबंदी की गई तो वे मोटर साइकलें छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले, जिनका पीछा किया गया तो पथराव कर दिया गया, टीम ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की, जिसमें चैनसिंह नामक एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य युवक घायल हो गए है. घटना के बाद टीम जंगल से वापस लौटी और पुलिस को जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर घायलों के साथी का कहना है कि जंगल से लकड़ी काटकर ला रहे थे, खट्टेपुरा के पास वन विभाग की टीम को देखकर रुक गए, इसके बाद भी पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिससे चैनसिंह की मौत हुई है, वहीं भगवानसिंह, महेन्द्रसिंह व रोडसिंह को भी गोली मार दी गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों को भरती कर लिया गया.   इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रायपुरा गांव के प्रीतमसिंह की रिपोर्ट पर वन विभाग के कर्मचारी निर्मल सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जांच में यह बात भी सामने आई है कि फायर 312 बोर की बंदूक से की गई है. इस घटना पर सीएम शिवराजसिंह ने खेद प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए व घायलों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

Leave a Reply