जियो के साथ करे 2999 रुपये का रिचार्ज, एक साल तक पाएं फ्री डेटा

जियो के साथ करे 2999 रुपये का रिचार्ज, एक साल तक पाएं फ्री डेटा

प्रेषित समय :10:19:09 AM / Wed, Aug 10th, 2022

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है. जियो 2,999 रुपये के रिचार्ज पर अगले 365 दिन तक 2.5 जीबी दैनिक डेटा दे रहा है. इसके साथ ही यूजर को डिज्नी+ हॉस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. कंपनी इस रिचार्ज के साथ अपने ग्राहकों को Ajio पर 750 रुपये, नेटमेड्स पर 750 रुपये और इक्सिगो पर 750 रुपये का ऑफ दे रही है. साथ ही 750 रुपये मूल्य का अतिरिक्त 75 जीबी डेटा दिया जा रहा है. गौरतलब है कि देश इस साल आजादी की 75 सालगिरह के मौके पर अमृत महोत्सव मना रहा है.

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो ने करीब 1,000 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारियां पूरी करने के साथ स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि उसकी दूरसंचार इकाई जियो ने वित्त वर्ष 2021, 22 में अपनी शतप्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सेवाओं के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. आपको बता दें कि हाल में संपन्न हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी थी. नीलामी में लगाई 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियों में से जियो ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं.

जियो ने प्राप्त किए कौन से स्पेक्ट्रम
भारत के सबसे बड़े डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर जियो (JIO) ने दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित नीलामी में 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम प्राप्त किया. इस स्पेक्ट्रम से जियो को दुनिया का सबसे एडवांस 5G नेटवर्क बनाने और वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी में भारत के वैश्विक नेतृत्व को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. जियो का 5G नेटवर्क अगली पीढ़ी के डिजिटल सॉल्यूशंस को सक्षम करेगा जो भारत को 5+ ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में गति देगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply