बांग्लादेश ने तीसरा वनडे 105 रनों से जीता, जिम्बाब्वे ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की

बांग्लादेश ने तीसरा वनडे 105 रनों से जीता, जिम्बाब्वे ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की

प्रेषित समय :10:51:36 AM / Thu, Aug 11th, 2022

हरारे. बांग्लादेश ने बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 105 रनों के अंतर से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने हालांकि 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. मेजबान टीम ने शुरुआती 2 मैच जीतकर ही सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 256 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 32.2 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई.

नए कोच डेव हॉटन के मार्गदर्शन में जिम्बाब्वे ने 2017 से किसी शीर्ष देश के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीती. जिम्बाब्वे ने टी20 सीरीज भी 2-1 से जीती थी जो किसी शीर्ष टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में उसकी पहली सीरीज जीत थी. बांग्लादेश की ओर से ओपनर अनामुल हक ने 71 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 76 रन बनाए. वहीं, मैन ऑफ द मैच रहे अफीफ हुसैन ने 81 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर यह बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन मेजबान टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई.

257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने पहले और दूसरे ओवर में 1-1 विकेट गंवाने के बाद छठे ओवर में 2 विकेट खोए जिससे टीम का स्कोर 4 विकेट पर 18 रन हो गया. जिम्बाब्वे ने इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 23वें ओवर में उसका स्कोर 9 विकेट पर 83 रन हो गया.

इसके बाद अंतिम 2 बल्लेबाजों रिचर्ड नगारवा (नाबाद 34) और विक्टर नयाउची (26) ने अंतिम विकेट के लिए मैच की दूसरी सर्वश्रेष्ठ 68 रन की साझेदारी करके हार के अंतर को काम किया. इन दोनों के बाद टीम के स्कोर में सबसे अधिक योगदान 25 अतिरिक्त रन का रहा. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि इबादत हुसैन और तैजुल इस्लाम को 2-2 विकेट मिले.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply