टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल गिरफ्तार, मवेशी तस्करी मामले में किया अरेस्ट

टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल गिरफ्तार, मवेशी तस्करी मामले में किया अरेस्ट

प्रेषित समय :11:38:51 AM / Thu, Aug 11th, 2022

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मवेशियों की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने दो घंटे की पूछताछ के बाद मंडल को गिरफ्तार किया. इससे पहलेअनुव्रत मंडल ने बुधवार को सीबीआई को पत्र लिखकर मामले में अस्वस्थता के कारण जांच दल के सामने पेश होने में असमर्थता जतायी थी. सीबीआई ने अपनी जांच के सिलसिले में मंगलवार को मंडल को पूछताछ की खातिर यहां उसके कार्यालय में आने के लिए समन भेजा था. उससे एक दिन पहले भी तृणमूल नेता सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे.

अनुव्रत मंडल ने बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर मवेशियों की तस्करी मामले में अस्वस्थता के कारण जांच दल के सामने पेश होने में असमर्थता जतायी थी. बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि वीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष ने अपने पत्र के साथ डॉक्टर की दो पर्चियां संलग्न की हैं तथा सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए जांच एजेंसी के अधिकारियों से दो हफ्ते का वक्त मांगा है. उन्होंने बताया कि मंडल के वकील बुधवार सुबह यहां सीबीआई कार्यालय में यह पत्र दे गये.

सीबीआई अधिकारी ने कहा था कि, हमें श्री मंडल का एक पत्र मिला है जिसमें उन्होंने आज यहां हमारे कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होने में अपनी असमर्थता की सूचना दी है. इस पत्र में मंडल ने लिखा है कि डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी है, इस कारण वह बिस्तर लेटे हैं एवं अपने घर से बाहर कहीं नहीं आ-जा सकते हैं. उन्होंने डॉक्टरों की दो पर्चियां भी साथ में भेजी हैं और हमसे हमारे कार्यालय में पेशी के लिए दो हफ्ते का समय देने का अनुरोध किया है. मंडल ने जो दो पर्चियां दी हैं वे यहां के एसएसकेएम अस्पताल एवं बोलपुर अस्पताल के डॉक्टरों की पर्चियां हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply