भारतीय रेलवे ने नई वंदेभारत ट्रेन में तकनीकी रूप में भी कई बदलाव किए हैं. दरअसल इनकी सीटों में बदलाव किया गया है. मौजूदा वंदेभारत में सीट का सिर्फ पिछला हिस्सा ही मूव कर सकता है, जबकि आने वाले वाली ट्रेन सेट में पूरी सीट सुविधा अनुसार मूव कराई जा सकेगी. ट्रेन की सीटों का लुक फ्लाइट जैसा किया गया है.
जैसे फ्लाइट में एजल सीट लिखा होता है. इसमें भी यात्रियों को इस तरह की सीटें मसलन विंडो, एजल जैसी मिलेंगी. फायर अलार्म भी लगाया गया. ट्रेन में आग लगने की स्थित में या धुआं उठने पर अलार्म बजने लगेगा, जिससे यात्री सतर्क हो जाएं और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित रेस्क्यू कराया जा सके.
ट्रेन के कोच में आत्मनिर्भर भारत का लोगो भी बनाया गया है. चूंकि ट्रेन पूरी तरह से भारतीय है और आगे आने वाली 74 ट्रेनें भी इस मॉडल पर बनेंगी. इस ट्रेन में पहले भी आटोमैटिक गेट लगे थे, अब इन गेटो को और बेहतर कर दिया गया है, जिससे लोगों को चढ़ने उतरने में सुविधा हो.
नई ट्रेन की विंडो भी अलग डिजाइन की बनाई गयी है, जिससे यात्रियों को बाहर का नजारा अच्छी तरह दिख सके. इसकी क्वालिटी भी पहले के मुकाबले और बेहतर कर दी गयी है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply