कश्मीर. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा हुआ है। आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी इलाके में खाई में गिर गई। हादसे में कई जवानों की मौतों की आशंका है और कई सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हैं। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बस में 39 जवान सवार थे। इनमें आईटीबीपी 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान थे। बस का ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ।
बस में सवार जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया है, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके। मिली जानकरी के अनुसार ये बस उस दौरान हादसे का शिकार हुई जब बस का ब्रेक फ़ैल हुआ. बस गहरी खाई में गिरी और बस के परखचे उड़ गए. बता दें कि इस बस में 37 जवान ITBP के थे और 2 जम्मू कश्मीर के पुलिसकर्मी. बता दें की घायलों को तुरंत परहल्गाम के अस्पताल में ले जाया गया और बताया गया है कि ज्यादातर जवानों के सर में चोट आई है. बताया जा रहा है कि कुछ की हालत बेहद गंभीर है जिन्हे एयर लिफ्ट करा जा सकता है.
प्रारंभिक तौर पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कितने जवानों की मौत हुई है. साथ ही आपको ये भी बता दें कि जब बस खाई में गिरी तो बस नदी में जाकर रुकी जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कुछ जवान पानी में भी बह सकते हैं हैं. आधिकारिक सुचना मिलनमे का इंतजार है. लेकिन हादसा इतना भयानक था की बस का बुर हाल हो गया और कई जवान घायल हुए और कई जवानों की जान भी चली गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply