लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स वाला शाओमी का स्मार्ट टीवी

लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स वाला शाओमी का स्मार्ट टीवी

प्रेषित समय :10:35:12 AM / Wed, Aug 17th, 2022

चीनी ब्रांड शाओमी ने भारत में 32 इंच का स्मार्ट टीवी 5A Pro 32 लॉन्च किया है. नया टेलीविजन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए स्मार्ट टीवी 5A के लेटेस्ट वर्जन है. शाओमी 5A Pro 32 स्मार्ट टेलीविजन डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस, एक्स और विविड पिक्चर इंजन जैसे खास फीचर्स से लैस है.

स्मार्ट टीवी में 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. कंपनी ने ये टीवी किफायती सेगमेंट में पेश किया है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत मात्र 16,999 रुपये है. टेलीविजन जल्द ही देश भर के Mi.com, अमेजन, फ्लिपकार्ट, Mi Homes और रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

शाओमी के इस स्मार्ट टीवी में प्रीमियम मैटेलिक डिजाइन मिलता है इसमें बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है. शाओमी स्मार्ट टीवी 5A प्रो 32 में 1336×768 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला 32 इंच का एचडी रेडी पैनल है. टीवी में साउंड के लिए 24W स्पीकर मिलते हैं. टेलीविजन ऑडियो सेटअप डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस वर्चुअल: एक्स को सपोर्ट करता है.

टेलीविजन में क्वाड-कोर कोर्टेक्स ए53 प्रोसेसर भी दिया गया है, इसे माली जी31 एमपी2 जीपीयू से जोड़ा गया है. स्मार्ट टीवी 5ए प्रो 32 में 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है. टेलीविजन Android TV 11 के टॉप पर PatchWall UI चलाता है. शाओमी का रिमोट क्विक म्यूट, क्विक वेक और क्विक सेटिंग्स बटन जैसे फीचर्स के साथ आया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply