उदयपुर (व्हाट्सएप- 8302755688). राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली का कहना है कि.... गांवों में भी बच्चों में होनहार प्रतिभाएं हैं, जो संसाधनों की कमी की वजह से आगे नहीं बढ़ पाती हैं, धुणीमाता ग्राम पंचायत का मैं नागरिक के साथ मतदाता हूं, मेरा प्रयास रहेगा कि इस विधालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.
श्रीमाली ने यह विचार उच्च माध्यमिक विद्यालय, धूणीमाता, डबोक, मावली, उदयपुर में 401 बेग विद्यालय के बच्चों को जगविद्या ट्रस्ट उदयपुर के द्वारा वितरित किए जाने के अवसर पर व्यक्त किए. इस अवसर पर धूणीमाता शक्तिपीठ स्कॉलरशिप का भी शुभारंभ किया गया.
जिसके तहत प्रथम सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चे को 3100 रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाले 2100 रुपए, तृतीय स्थान पर आने वाले को 2000 रुपए प्रदान किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान अनिल गुप्ता ने की, संचालन श्री पोखरना ने किया और धन्यवाद दिनेश कुमार सुमन ने व्यक्त किया!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply