उदयपुर (व्हाट्सएप- 8302755688). स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंचाई अभियंता परिषद के तत्वाधान में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन- विज्ञान समिति परिसर अशोक नगर, उदयपुर में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवन भास्कर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जल संसाधन संभाग उदयपुर थे, जिन्होंने वर्तमान में सिंचाई विकास यात्रा पर अपने विचार प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवानिवृत सहायक अभियंता, माही परियोजना पर बनी फिल्म- माही दर्शन के संपादक एवं पहली वागड़ी फिल्म के हीरो भंवर पंचाल ने बताया कि इस मौके पर सिंचाई अभियन्ता परिषद ने वरिष्ठ अभियन्ताओं का सम्मान किया और विभिन्न कार्यों और उपलब्धियों को याद किया गया.
कार्यक्रम के आरंभ में आगंतुक सदस्यों का स्वागत एवं पंजीकरण किया गया.
इसके बाद जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2022 तक की अवधि में पूर्व सिंचाई अभियंता स्वयं विशेष, या उनके प्रथम परिजन जिसमे धर्मपत्नी, माता-पिता का स्वर्गवास हुआ हो, को श्रद्धांजलि दी गई.
आगंतुकों के स्थान ग्रहण, परिचय और स्वागत के बाद ज्ञान प्रकाश सोनी द्वारा उदयपुर शहर के सर्वांगीण विकास में चुनौतियां और अपेक्षित हमारी सहभागिता पर विवेचना प्रस्तुत की, तो रविन्द्र भटनागर ने बांधों की सुरक्षा संबंधित विषय पर विचार रखे.
इस दौरान अतिवरिष्ठ सिंचाई अभियन्ताओ (80 वर्ष से अधिक आयु) का सम्मान किया गया और दीर्घ आयु के लिए शुभकामनाएं दी गई.
कार्यक्रम में राहुल माथुर ने गुण नियंत्रण प्रयोग और प्रयोगशाला पर विचार प्रस्तुत किए, तो इस दौरान डायरेक्टरी का विमोचन किया गया!
1. ई. एल सी मेघवाल 17/06/1931
2. ई. बी के गोविल 10/05/1932
3. ई. पी एल रूंगटा 29/07/1936
4. ई. बी एस शुक्ला 01/10/1936
5. ई. अब्दुल अज़ीज़ खान 24/07/1937
6. ई. कोमल सिंह बूंलिया 17/02/1938
7. ई. आर सी भट्ट 19/02/1938
8. ई. के सी श्रीमाली 25/07/1938
9. ई. एस एल कोठरी 12/04/1939
10. ई. जी एस मेहता 01/05/1939
11. ई. आर एल सोनी 24/07/1939
12. ई. अमर नाथ गुप्ता 17/09/1939
13. ई. बी एल टेलर 08/10/1939
14. ई. बी पी अग्रवाल 03/03/1940
15. ई. हीरा लाल जैन 01/04/1940
16. ई. ओ पी सिंघल 07/04/1940
17. ई. इकबाल हुसैन 14/03/1941
18. ई. एस यू खिलजी 18/07/1942
19. ई. आर के चतुर 16/09/1942
Leave a Reply