हीरो लेक्ट्रो सी 3 साइकिल, फुल चार्ज में करेगी 30 किलोमीटर की दूरी तय

हीरो लेक्ट्रो सी 3 साइकिल, फुल चार्ज में करेगी 30 किलोमीटर की दूरी तय

प्रेषित समय :09:41:55 AM / Sat, Aug 20th, 2022

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के ढेरों विकल्प बाजार में मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में मौजूद हैं. हालांकि अच्छे और दमदार फीचर्स के साथ आने वाले स्कूटर के लिए 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ जाते हैं, लेकिन आज हम आपको सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं. यह इलेक्ट्रिक बाइक साइकिल सिंगल चार्ज में 20-30 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसके लिए न तो महंगे पेट्रोल की जरूरत होगी और बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद भी पैडल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक साइकिल युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रही हैं, क्योंकि यह बेहद ही कम दाम में आसानी से खरीदी जा सकती हैं. साथ ही इन पर आसान किस्तों का भी विकल्प दिया गया है. इलेक्ट्रिक साइकिल की मदद से स्कूल, ट्यूशन और दफ्तर तक जा सकते हैं.

  1. Hero Lectro की हीरो लेक्ट्रो सी 3 साइकिल मौजूद है, जो एक फुल चार्ज में 30 किलोमीटर की दूरी त कर सकती है. इस साइकिल की बैटरी को आसानी से और कम समय में चार्ज किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है. यह एक शहर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है. herolectro.com पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 28999 रुपये है.
  2. BattRE Electric Mobility Newtron मोटरसाइकिल को 29990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें डिजिटल कंसोल और सेफ्टी के मद्देनजर डबल डिस्क का इस्तेमाल किया गया है. यह मोटरसाइकिल 8एएच की बैटरी के साथ आता है. इसे हाइ कार्बन स्टील के तैयार किया गया है. साथ इसमें 5 लेवल पेडल असिस्टेंट का फीचर्स दिया गया है. इसमें 3 एएमपीएस फास्ट चार्जर दिया गया है.
  3. Nuze i1 को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्टेड किया गया है और इसकी कीमत 27,599 रुपये है. यह सिंगल चार्ज में 28 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इसमें 26 इंच का टायर साइज दिया गया है. यह चार्जिंग में 4 घंटे का समय लेता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply