गांधीजी को जहरीला सम्मान! या तो पूरे देश में शराबबंदी हो या फिर गुजरात शराबबंदी की समीक्षा हो?

गांधीजी को जहरीला सम्मान! या तो पूरे देश में शराबबंदी हो या फिर गुजरात शराबबंदी की समीक्षा हो?

प्रेषित समय :22:42:18 PM / Tue, Aug 23rd, 2022

प्रदीप द्विवेदी. गांधीजी के गुजरात में कहने को शराबबंदी है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है?
इसलिए.... या तो पूरे देश में शराबबंदी हो या फिर गुजरात शराबबंदी की समीक्षा हो!
पल-पल इंडिया में अनेक बार गुजरात शराबबंदी को लेकर लिखा है, गुजरात में सैद्धान्तिक शराबबंदी, प्रायोगिक हालात एकदम अलग! में लिखा था.... गुजरात में दारूबंदी- नो पार्किंग जैसी हालत में है, बोले तो.... केवल दिखाने को है, बाकी तो पब्लिक है, सब जानती है?
जो स्मार्ट हैं, वे वहीं मैनेज कर लेते हैं और जो शरमाते हैं, वे दमन चले जाते हैं, मुंबई चले जाते हैं, उदयपुर, डूंगरपुर आ जाते हैं!
बड़ा सवाल यह है कि दारूबंदी का उद्देश्य क्या है? क्या यही कि गुजरात के एरिए में दारू नहीं पीएं, बाकी तो.... जाए बद्धा तेल लेवा जलसा कर?
प्रमुख कार्टूनिस्ट पटेल का कार्टून देश में वर्तमान दारूबंदीवाले राज्यों की तस्वीर बेहतर तरीके से पेश कर रहा है!
गुजरात की शराबबंदी का चक्रव्यूह तीन तरह से तोड़ा जा रहा है....
एक- जो असरदार हैं, वे कुछ भी करके हासिल कर लेते हैं, कुछ भी मतलब... कुछ भी!
दो- जो स्मार्ट हैं वे जुगाड़ कर लेते हैं! और....
तीन- जो शरमाते हैं वे मुंबई, दमन, उदयपुर चले जाते हैं!
खबर है कि.... अपनी नई राजनीतिक पार्टी- प्रजाशक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के शुभारंभ करने पर पहली बार गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात में नई वैज्ञानिक शराब नीति का जिक्र किया है!
गुजरात में पिछले दिनों जहरीली शराब से चार दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, लिहाजा गांधीजी को जहरीला दिखावटी सम्मान देने के बजाय गुजरात में शराबबंदी की सही तरीके से समीक्षा होनी चाहिए और उसी के सापेक्ष शराबनीति बननी चाहिए, अलबत्ता यह तय है कि जब तक पूरे देश में शराबबंदी लागू नहीं होगी, तब तक किसी भी राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से सफल नहीं होगी, उस राज्य में आसपास के राज्यों से तस्करी की शराब आती रहेगी, जहरीली शराब अपना असर दिखाती रहेगी?
Shankersinh Vaghela @ShankersinhBapu
https://twitter.com/i/status/1553267223338266625

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल से दो कैबिनेट मंत्रियों को हटाया, खुद संभालेंगे कार्यभार

साहेब! क्या गुजरात के चुनाव डरा रहे हैं, जो ईडी, सीबीआई को इतना भगा रहे हैं?

मोदी का गुजरात मॉडल.... चोरने कहो- चोरी करो, शाहुकारने कहो- जागता रहो?

मुंबई पुलिस ने गुजरात सीमा में पकड़ी 1026 करोड़ रुपये कीमत की 516 किलो ड्रग्स

गुजरात के पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ा, एलआरडी का मासिक वेतन 8012, कांस्टेबल का 4000 बढ़ा, 550 करोड़ रुपए का पैकेज मंजूर

Leave a Reply