यूपी: लाइनमैन का पुलिस ने काटा चालान तो उसने काट दी थाने की बिजली, फिर यह हुआ

यूपी: लाइनमैन का पुलिस ने काटा चालान तो उसने काट दी थाने की बिजली, फिर यह हुआ

प्रेषित समय :18:11:41 PM / Wed, Aug 24th, 2022

शामली. उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस और बिजली विभाग के बीच अनोखी लड़ाई देखने को मिली. यहां बिजली विभाग के कर्मचारी ने, पुलिस से बदला लेने के लिए थाने की बिजली ही काट दी. दरअसल, शामली में ट्रैफिक पुलिस ने, लाइनमैन का चालान काटा था. चालान काटने से गुस्साए लाइनमैन ने थाने की बिजली ही काट दी, क्योंकि थाने पर 56 हजार रुपए बिजली का बिल बकाया था.

बताया गया कि थाना भवन में बिजली घर पर तैनात मेहताब का पुलिस वालों ने चालान काट दिया था. चरथावल तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने मेहताब पर 6000 रुपये का चालान लगाया. बिजलीकर्मी ने पुलिस वालों से बताया कि वह बिजली बनाकर आ रहा है, इसके बावजूद पुलिस वालों ने उसका चालान काट दिया. जिससे गुस्साए बिजलीकर्मी ने थाने की बिजली ही काट दी.

6000 रुपये का काटा चालान

संविदाकर्मी लाइनमैन मेहताब का कहना है कि उसकी तनख्वाह मात्र 5000 रुपये है. जबकि पुलिस वालों ने उसका 6000 रुपये का चालान काट दिया. मेहताब ने कहा कि वह मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था. इस दौरान उसने हेलमेट नहीं पहना था. ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा. जिस पर उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आ रहा हूं, जल्दी जल्दी में हेलमेट पहनना भूल गया. मेहताब ने बताया कि उसने पुलिस वालों से कहा कि आगे से वह हेलमेट का इस्तेमाल करेगा और ट्रैफिक नियमों का पालन भी करेगा, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट खसोट करते हैं. अधिक बिल भेजते हैं और आप विद्युत कर्मचारी हैं तो चालान जरूर काटे जाएंगे. जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया.

बिजलीकर्मियों में आक्रोश

बिजलीकर्मी मेहताब ने बताया कि चालान काटने के बाद वह ऑफिस आया तो देखा कि थाने का बिल बकाया है. जिसके कारण नियम के तहत उसने भी थाने की लाइन काट दी. पुलिसकर्मियों द्वारा यह कहना कि अगर विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटा जाएगा, पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. विद्युत कर्मचारियों में पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आक्रोश है. वहीं विद्युत कनेक्शन कटने से थाने में पुलिस कर्मचारी गर्मी का सामना कर रहे हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा: कैंटर-बाइक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

यूपी के चित्रकूट में बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से आधा दर्जन बच्चे दबे, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

यूपी के अनेक हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता

महंगा हो सकता है यूपीआई से फंड का ट्रांसफर करना, रिजर्व बैंक ले सकता है जल्द फैसला

यूपी के हाथरस में ट्रिपल मर्डर, जमीनी विवाद में भाई ने दो बहनों और पिता को उतारा मौत के घाट

Leave a Reply