चलती मालगाड़ी से गिरा गार्ड झाडिय़ों में मिला, चालक को पता ही नहीं लगा, घायल गार्ड को उठाने पंजाब मेल पीछे दौड़ी

चलती मालगाड़ी से गिरा गार्ड झाडिय़ों में मिला, चालक को पता ही नहीं लगा, घायल गार्ड को उठाने पंजाब मेल पीछे दौड़ी

प्रेषित समय :17:03:45 PM / Sun, Aug 28th, 2022

इटारसी. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत खिरकिया-भिरंगी के बीच रविवार की तड़के 5 बजे के लगभग किमी 648 के पुल के पास एक मालगाड़ी के गार्ड नीरज सपकाले चलती गाड़ी से गिर गए. जब गाड़ी बिना गार्ड के भिरंगी पहुंची, तब सिग्नल एक्सचेंज नहीं होने के कारण स्टेशन मास्टर भिरंगी ने तुरंत मालगाड़ी को रोकने के संकेत दिए. बाद में गार्ड की खोजबीन शुरू की गई तो वह ट्रेक किनारे झाडिय़ों में गंभीर अवस्था में घायल मिले. उन्हें उठाने के लिए मौके से निकली पंजाब मेल को रोककर पीछे चलाया गया.

बताया जाता है कि भिरंगी स्टेशन से निकल रही मालगाड़ी को स्टेशन मास्टर ने सिग्नल दिखाया तो गार्ड की तरफ से संकेत नहीं मिला, जिस पर स्टेशन मास्टर को किसी अनहोनी की आशंका हुई और उसने तत्काल वाकी-टाकी से मालगाड़ी के चालक व कंट्रोल को सूचना दी गई, तब तक ट्रेन पलासनेर, चारखेड़ा, हरदा स्टेशनों को क्रास कर गई और पगढाल स्टेशन पर जाकर रुकी. हादसे के करीब एक घंटा बाद ट्रैक पेट्रोलिंग स्टाफ ने झाडिय़ों में गार्ड को घायल अवस्था मे देखकर तुरंत रेल कंट्रोल मुख्यालय को सूचित किया. पाइंट्समैन सुखलाल को गार्ड का मोबाइल भी मिला.

इसके बाद खिरकिया स्टेशन मास्टर ने 12137 डाउन पंजाब मेल के गार्ड केवलराम धुर्वे को एक मेमो देकर किमी 648 के आसपास गिरे गार्ड को उठाने का निर्देश दिया. खिरकिया से ट्रेन किमी 648 के आसपास 20 किमी की स्पीड से धीरे-धीरे चलते हुई गार्ड को ढूंढते हुई चल रही थी. तभी पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन ने हाथ देकर घटनास्थल बताया. पंजाब मेल उससे थोड़ी आगे आ चुकी थी, क्योंकि ट्रेक के नजदीक की झाडिय़ों में गिरे गार्ड को पंजाब मेल के गार्ड देख नहीं पाए. गिर चुके गार्ड को उठाने के लिए गाड़ी करीब 500 मीटर रोल बैक हुई. खून से लथपथ गार्ड को कुछ यात्रियों के सहयोग से उठाकर गार्ड के डिब्बे में लिटाया गया.

घायल गार्ड को तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता को देखकर हरदा में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र तिवारी स्ट्रेचर सहित स्टॉफ के साथ उपस्थित थे. तत्काल उन्हें हरदा शासकीय अस्पताल भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें हमीदिया भोपाल रेफर करने को कहा, लेकिन रेल वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की मांग को देखते हुए एम्बुलेंस से जख्मी गार्ड को बाद में रेलवे के रेफरल अस्पताल लाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply