दुबई में बैठे सतीश सनपाल के खिलाफ जबलपुर में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित..!

दुबई में बैठे सतीश सनपाल के खिलाफ जबलपुर में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित..!

प्रेषित समय :22:07:35 PM / Tue, Aug 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. ओपन वेब एक्सचेंज के माध्यम से पूरे भारत मेंं ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले सतीश सनपाल की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. खबर है कि सतीश सनपाल इन दिनों दुबई में है, जहां से वह सारा कारोबार संचालित कर रहा है. हालांकि सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है.

पुलिस के अनुसार कोलयाना मोहल्ला आमनपुर मदनमहल निवासी प्रमोद रजक उम्र 29 वर्ष की रिपोर्ट पर सतीश सनपाल के खिलाफ धारा 420 भादवि का दर्ज किया है. मामले में सतीश सनपाल द्वारा प्रमोद रजक के बिना संज्ञान के बैंकों में खाता खोलकर पैसों का लेनदेन कर अवैधानिक रूप से खातों का उपयोग किया है. मामले में फरार सतीश सनपाल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिसके चलते पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर  सतीश सनपाल का लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. फरार आरोपी सतीश पिता रामचंद सनपाल उम्र 36 वर्ष निवासी आदर्श नगर गोरखपुर की पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले या गिरफ्तार करने वाले  को 5000 रुपए के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा एसपी जबलपुर सिद्धार्थ  बहुगुणा द्वारा की गयी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दुबई से ऑनालइन सट्टा नेटवर्क संचालित कर रहे सतीष सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, जबलपुर में कैशियर अमित शर्मा गिरफ्तार

जबलपुर में मुरली खत्री के दो गुर्गे गिरफ्तार, चलती कार में खिला रहे क्रिकेट सट्टा, 25 हजार रुपए, दो लैपटॉप जब्त

जबलपुर में सट्टा किंग सतीष सनपाल अपने परिचितों के नाम पर खोली थी फर्जी फर्मे, बैंक खातों में जमा होती थी सट्टे की रकम

जबलपुर में चारों ओर फैला है सट्टा किंग सतीष सनपाल का साम्राज्य, अभी भी सक्रिय है कई गुर्गे

दुबई में बैठे सट्टा किंग सतीष सनपाल का जबलपुर में अवैध कब्जा जमींदोज, 4.50 करोड़ रुपए की जमीन पर बनाया हाईटेक ओपनशेड, बाउंड्रीवाल

दुबई से संचालित हो रहा जबलपुर का क्रिकेट सट्टा, गोसलपुर-रांझी में पुलिस की दबिश, चार सटोरिए गिरफ्तार, 25 हजार 970 रुपए जब्त

Leave a Reply