न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कॉलिन ग्रैंडहोम ने अपने करियर को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कॉलिन ग्रैंडहोम ने अपने करियर को कहा अलविदा

प्रेषित समय :10:40:31 AM / Wed, Aug 31st, 2022

वेलिंग्टन. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से बात करके यह फैसला किया है. कीवी बोर्ड ने इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्टैक्ट से रिलीज कर दिया है. 36 साल के इस खिलाड़ी ने लगातार हो रही इंजरी और खराब फॉर्म के कारण यह फैसला किया है.

ग्रैंड होम ने बताया कि उनके इस फैसले के पीछे कई कारण है. उनका लगातार चोटिल होना टीम में हर जगह के लिए प्रतियोगिता का स्तर बढ़ना अहम है. उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि मैं फिर से जवान नहीं हो सकता हूं और मेरे लिए ट्रेनिंग मुश्किल होती जा रही है. खासतौर पर इंजरी के साथ.’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि क्रिकेट के बाद उनकी जिंदगी कैसे होगी. उन्होंने बोर्ड को भी धन्यवाद दिया और कहा, ‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे न्यूजीलैंड की ओर से साल 2012 से अब तक खेलने का मौका मिला. मुझे पर अंतरराष्ट्रीय करियर पर गर्व है लेकिन लगता है यही सही फैसला है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे इस टीम से प्यार है. पिछला एक दशक और उस दौरान मेरे अनुभव शानदार रहे हैं जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. हमने सब साथ में किया. मैंने यहां टीम के खिलाड़ियों के साथ, कोचिंग स्टाफ और विरोधियों के साथ भी ऐसी दोस्ती की हैं जो मुझे जिंदगी भर याद रहेगी.’ न्यूजीलैंड के कोच ग्रैरी स्टीड ने कहा, ‘कॉलिन ब्लैकैप्स का अहम हिस्सा रहे हैं और टीम की कई शानदार जीत में उनका अहम रोल रहा है. बैट और बॉल दोनों से उनका शानदार खेल टीम के काम आया है. वह मेरी टीम का अहम हिस्सा रहा है.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply