एशिया कप टी20: सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया

एशिया कप टी20: सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया

प्रेषित समय :23:48:03 PM / Sun, Sep 4th, 2022

दुबई.पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। भारत ने विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 182 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के बाबर और रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 22 गेंद में 22 रन की साझेदारी हुई। बाबर 14 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमां ने 18 गेंद में 15 रन बनाए। मोहम्मद नवाज तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आसिफ अली और खुशदिल के बीच पांचवें विकेट के लिए 17 गेंद में 33 रन की साझेदारी हुई। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 31 गेंद में 54 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 16 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। विराट और कुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 13 रन का योगदान दिया। कोहली ने पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 25 गेंद में 35 रन जोड़े। ऋषभ पंत खराब शॉट खेल 14 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले आउट हुए। विराट कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाए। कोहली ने हुड्डा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 24 गेंद में 37 रन की साझेदारी की। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान बाबर आजम चौथे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का शिकार हुए. उन्होंने 10 गेंद पर 14 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे फखर जमां ने मोहम्मद रिजवान के साथ 41 रन की साझेदारी की. फखर 18 गेंद पर 15 रन बनाकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. 10 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 76 रन था. 

2 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. इस बीच रिजवान ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 135 रन था. अब उसे 30 गेंद पर 47 रन बनाने थे. रिजवान 62 और नवाज 42 रन बनाकर खेल रहे थे. चहल ने 4 ओवर में 43 रन दिए. 16वां ओवर भुवनेश्वर ने डाला. उन्होंने तीसरी गेंद पर नवाज को आउट किया. उन्होंने 20 गेंद पर 42 रन बनाए. 6 चौका और 2 छक्का जड़ा. उन्होंने रिजवान के साथ 73 रन की साझेदारी की. ओवर में 4 रन बने. 17वां ओवर पंड्या ने डाला. रिजवान ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया. लेकिन वे 5वीं गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 51 गेंद पर 71 रन बनाए. 6 चौका और 2 छक्का लगाया. ओवर में 9 रन बने. अब 18 गेंद पर 34 रन बनाने थे. पंड्या ने 4 ओवर में 44 रन दिए.

18वां ओवर बिश्नोई डालने आए. तीसरी गेंद पर आसिफ अली आउट होने से बच गए. 3 वाइड गेंद रही. अगली गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ का आसान सा कैच टपका दिया. ओवर में 8 रन बने. बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन दिए. 19वां ओवर भुवनेश्वर डालने आए. पहली गेंद वाइड रही. पहली गेंद पर खुशदिल ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर आसिफ ने छक्का जड़ा. फिर वाइड गेंद रही. तीसरी गेंद पर एक रन बना. चौथी गेंद पर खुशदिल ने चौका जड़ा. 5वीं गेंद पर एक रन बना. अंतिम गेंद पर आसिफ ने चौका लगाया. ओवर में कुल 19 रन बने.

अब 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे. अर्शदीप की पहली गेंद पर खुशदिल ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर आसिफ ने चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर आसिफ रन नहीं बना सके. चौथी गेंद पर आसिफ आउट हो गए. अब 2 गेंद पर 2 रन बनाने थे. उन्होंने 8 गेंद पर 16 रन बनाए. 5वीं गेंद पर इफ्तिखार ने 2 रन लेकर जीत दिला दी. खुशदिल 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply