क्रिस्पी आलू नगेट्स

क्रिस्पी आलू नगेट्स

प्रेषित समय :09:52:46 AM / Thu, Sep 15th, 2022

ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के तौर पर पोटैटो नगेट्स यानी आलू नगेट्स को बनाकर खाया जा सकता है. ये फूड डिश स्वाद से भरपूर होती है. क्रिस्पी मसालेदार आलू नगेट्स का स्वाद बच्चों को भी काफी भाता है. ये रेसिपी खाने में जितनी लजीज है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है. आप अगर एक जैसी डिशेस खाकर बो हो गए हैं तो ब्रेकफास्ट में आलू नगेट्स को ट्राई कर सकते हैं. इस डिश की खासियत है कि ये कम वक्त में ही बनकर तैयार हो जाती है, इसके साथ ही आलू नगेट्स को बच्चों के लंच बॉक्स में भी रखा जा सकता है. आलू नगेट्स को बनाने के लिए आलू के साथ ही ब्रेड चूरा और अन्य सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है. आपने अगर अब तक आलू नगेट्स को कभी नहीं बनाया है तो हमारी बताई विधि आपको इस रेसिपी को तैयार करने में काफी मददगार हो सकती है.

सामग्री
आलू उबले – 3-4
कॉर्न फ्लोर – 1/4 कप
ब्रेड क्रम्ब्स – डेढ़ कप
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1/2 टी स्पून
चीज़ कद्दूकस – 3 टेबलस्पून
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
मिक्स्ड हर्ब्स – 1/2 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

विधि
आलू नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले आलू उबालकर छील लें. इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में आलू डालकर उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद इसमें चीज़, अदरक-लहसुन पेस्ट, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिश्रण में 1/4 कप ब्रेड क्रम्ब्स डालकर मिला दें. इस मिश्रण को अलग रख दें.

अब एक अन्य बाउल में कॉर्न फ्लोर, थोड़ी सा काली मिर्च पाउडर, चुटकीभर नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर कॉर्न फ्लोर का बैटर तैयार कर लें. ध्यान रखें कि बैटर चिकना एवं स्मूद होना चाहिए. अब आलू के मसाले को थोड़ा सा लेकर हाथों से उसे बेलनाकार कर लें. इसे पहले कॉर्न फ्लोर के बैटर में डुबोएं और इसके बाद ब्रेड क्रम्ब्स की बाउल में डालकर चारों ओर से रोल कर लें. इसी तरह सारे मसाले से रोल बनाकर उन पर ब्रेड क्रम्ब्स लगाकर रख दें.

अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो पहले से तैयार किए गए आलू नगेट्स को कड़ाही की क्षमता के अनुसार डालकर उन्हें डीप फ्राई करें. इन्हें तब तक तलना है जब तक कि नगेट्स गोल्डन ब्राउन न हो जाएं. इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकाल लें. इसी तरह सारे आलू नगेट्स फ्राई कर लें. अब टेस्टी आलू नगेट्स को टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ नाश्ते में सर्व करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply