सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, 24 कैरेट वाला गोल्ड 50 हजार से नीचे आया

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, 24 कैरेट वाला गोल्ड 50 हजार से नीचे आया

प्रेषित समय :11:39:07 AM / Thu, Sep 15th, 2022

मुंबई. सोने –चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज गुरुवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड एमसीएक्स पर 50 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे उतर गया है. आज सुबह एमसीएक्स खुलने के बाद सोना लगभग 200 रुपए यानी 0.40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद 49,815.00 रुपए प्रति दस ग्राम के आस-पास ट्रेड कर रहा है.

वहीं, चांदी 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 56,830.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने का भाव यूएस इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव है. अमेरिका में इंफ्लेशन के बढ़े हुए आंकड़े और ब्याज दर बढ़ने के डर से गोल्ड में गिरावट देखने को मिल रहा है.

राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी कल बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 265 रुपये गिरकर 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50,881 रुपये थी. वहीं, चांदी की कीमत में भी कल गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत 786 रुपये गिरकर 57,244 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी गुरुवार को सोने और चांदी के भावों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. आज सोने का भाव लगभग 0.31 फीसदी गिरकर 1692.33 डॉलर प्रति औंस चल रहा है. इसी तरह, आज चांदी भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गिरकर 19.5 डॉलर प्रति औंस के पास ट्रेड कर रही है.

हिंदू धर्म की सनातन संस्कृति में 16 दिवसीय पितृ पक्ष पखवाड़ा माना जाता है. यह 10 सितंबर से शुरू हुआ है. इस दौरान सभी प्रकार के मांगलिक, वैवाहिक और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. पितृ पक्ष का असर कुछ कारोबार पर अधिक तो कुछ पर कम पड़ा है. सबसे अधिक व्‍यापार सोने-चांदी का प्रभावित होता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply