सोना आज भी हुआ सस्‍ता, चांदी 57 हजार के पार

सोना आज भी हुआ सस्‍ता, चांदी 57 हजार के पार

प्रेषित समय :11:07:01 AM / Tue, Sep 20th, 2022

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज यानी मंगलवार 20 सितंबर को सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. लेकिन, भारतीय वायदा बाजार में जहां सोने का भाव गिरा है तो चांदी का रेट तेज हुआ है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 0.16 फीसदी लुढ़क गया है. चांदी में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है और यह 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रही है.

MCX  पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव आज 9 : 10 बजे 80 रुपये घटकर 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने में मंगलवार को ट्रेडिंग 49,257 रुपये से शुरू हुई. कुछ समय बाद भाव 49,410 रुपये पर पहुंच गया.  लेकिन, बाद में भाव गिर गया और सोना 49,300 रुपये पर ट्रेड करने लगा.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में उछाल आया है. चांदी का रेट मंगलवार को  402 रुपये उछल गया और यह प्रति किलो 57,086 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 57,002 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और यह 57,125 रुपये पर ट्रेड करने लगी. लेकिन थोड़ी देर बाद मांग में कमी से चांदी गिरकर 57,086 रुपये पर कारोबार करने लगी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने का भाव गिर गया. आज सोने के हाजिर भाव में 0.11 फीसदी की गिरावट आई. वहीं चांदी का भाव भी 0.47 फीसदी लुढ़क गया. सोने का हाजिर भाव आज 1,676.82 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गिरकर 19.54 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भाव भी गिरे थे. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 303 रुपये के नुकसान के साथ 49,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की हाजिर कीमत 197 रुपये की गिरावट के साथ 57,090 रुपये प्रति किग्रा रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 57,287 रुपये प्रति किग्रा थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन का कहना है कि अमेरिकी एफओएमसी की बैठक से पहले ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि किए जाने की आशंका और डॉलर के मजबूत होने से सोने में गिरावट आई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply