सतीश सनपाल उसके जबलपुर में बैठे गुर्गे मुरली, दिलीप, संजय, विवेक खत्री सहित अन्य पर एक और प्रकरण दर्ज

सतीश सनपाल उसके जबलपुर में बैठे गुर्गे मुरली, दिलीप, संजय, विवेक खत्री सहित अन्य पर एक और प्रकरण दर्ज

प्रेषित समय :22:17:22 PM / Wed, Sep 21st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. दुबई में बैठे सतीश सनपाल और उसके जबलपुर  में बैठे गुर्गे मुरली खत्री, विवेक, संजय व दिलीप खत्री सहित अन्य पर मदनमहल पुलिस ने धारा धारा 420, 467, 468, 109, 112, 114, 120 बी भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया है. यह मामला मनिन्दर सिंह कंधारी निवासी चिंतामन साहू कालोनी मदनमहल की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

इस संबंध में मदन महल थानाप्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि मनिन्दरसिंह कंधारी ने मदनमहल में बेटे के हस्ताक्षरित चैकों के गुमने, चोरी होन की लिखित शिकायत थी. लाकडाउन लगने के कारण इसकी सूचना  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल बैंकिंग ब्रांच सिविल लाईन्स को विलंब से  22 जून  2020 को लिखित देकर गुमे,चुराए चेकों की स्टाप पेमेंट कराई. उक्त चेकों में से एक चेक से हरीश उर्फ विक्की मनानी निवासी नेपियर टाउन ने 19 जून 2021 को लगभग एक साल बाद चेक में 3 लाख रूपये खुद लिख कर अपने आईसीआईसीआई खाते में आहरण हेतु प्रस्तुत किया. लेकिन पहले से ही स्टाप पेमेंट होने के कारण बैंक ने  बिना पेमेंट किए चेक वापिस कर दिए. इसके बाद हरीश उर्फ विक्की मनानी द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस भिजवाया गया. तब पता मनिन्दरसिंह कंधारी को चोरी, गुमे हुए चेकों के दुरूपयोग की जानकारी लगी. इसके बाद पता चला कि उक्त गुमे हुए चैकों में से 3 चैक एक ही दिनांक 19  अप्रेल 2021 को अंकित पमनानी, विक्की मनानी व कल्पना दुबे द्वारा अलग अलग बैंकों में स्वयं अपना कूटरचित कर भुगतान के लिए लगाए गए है. शिकायत पर पुलिस ने अंकित पमनानी, विक्की मनानी, कल्पना दुबे, हिमंाशु दुबे, विवेक खत्री,  संजय खत्री, मुरलीधर खत्री, दिलीप खत्री, सतीश सनपाल एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 338, 2022 धारा 420, 467, 468, 109, 112, 114, 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर किया यगा है. मदनमहल पुलिस का कहना है कि मुरलीधर खत्री, विवेक खत्री, संजय खत्री, दिलीप खत्री के विरुध्द थाना कोतवाली जबलपुर में अपराध क्रमांक 247, 2022 धारा 109, 112, 120 बी भादविए 4 क सट्टा एक्ट, थाना ओमती में अपराध क्रमांक 260,2022 धारा 386, 386, 389, 120 बी भादवि तथा अपराध क्रमांक 337, 2022 धारा 195ए, 294, 506, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 340, 2022 धारा  34 2 मप्र आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबध्द है. ये सभी शातिर सटोरिए सतीश सनपाल के इशारे पर दुबई से संचालित आनलाइन सट्टे की  घर बैठे आईडी प्रोवाईड कर स्थानीय स्तर पर ऑन लाईन सट्टा खिलवाते है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दुबई में बैठे सतीश सनपाल के खिलाफ जबलपुर में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित..!

सीरियल एंटरप्रेन्योर सतीश सनपाल को दुबई में स्टाइलिश मिड-डे आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर 2022 अवार्ड मिला

क्रिकेट सटोरिया सतीश सनपाल के ऑफिस पर पुलिस व आयकर टीम की छापामारी, डिजिटल लॉकर में मिले लाखों की नगदी

जबलपुर में नगर निगम हड़ताली कर्मचारियों ने बंद कराया शिविर, की तोडफ़ोड़, कलेक्टर ने दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

WCR में ZRUCC की बैठक: सदस्यों ने रीवा-मुंबई ट्रेन के फेरे बढ़ाने, जबलपुर-रायपुर, सागर-पुणे ट्रेन चलाने की रखी मांग

जबलपुर में वुशु कोच मनोज गुप्ता गिरफ्तार, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के पद पर बने रहने पत्नी नोरासिंह ने दिया पांच करोड़ रुपए चंदा, आरोप

Leave a Reply