अभिमनोज. विपक्षी एकता के मामले में केसीआर, ममता बनर्जी आदि को अपेक्षित कामयाबी इसलिए नहीं मिली कि वे किंगमेकर बनने के बजाए किंग बनने पर ज्यादा फोकस नजर आ रहे थे? लेकिन, यदि नीतीश कुमार किंग के बजाए किंगमेकर बनने पर फोकस हुए तो मोदी टीम को तगड़ा सियासी झटका दे जाएंगे!
खबरें हैं कि उत्तर प्रदेश के फूलपुर क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने जैसी तमाम अटकलों को रद्द करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि- उनकी कोई व्यक्तिगत आकांक्षा नहीं है और उनका मकसद 2024 के आम चुनाव से पहले ज्यादा-से-ज्यादा दलों को एकजुट करना है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रयासों से युवा पीढ़ी, तेजस्वी यादव जैसे लोगों को लाभ होना चाहिए. खबरों की मानें तो जब नीतीश कुमार से यह प्रेस-प्रश्न किया गया कि.... क्या उनकी योजना उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की है?
इस पर उन्होंने कहा कि- ये सिर्फ अटकलें हैं और इस तरह की चर्चा का कोई आधार नहीं है, मुझे ऐसी खबरों के स्रोत का पता नहीं है, मेरी रूचि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में है. इस सवाल पर कि- क्या वह 25 सितंबर 2022 को हरियाणा में विपक्षी नेताओं की रैली में शामिल होंगे? उनका जवाब ‘हां’ था, उन्होंने कहा कि- निश्चित रूप से, मैं 25 सितंबर 2022 को हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल की सभा में भाग लूंगा, राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मेरे साथ शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा की रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव सहित कई नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. सियासी सयानों का मानना है कि यदि नीतीश कुमार विपक्षी एकता पर ही फोकस रहे तो न केवल मोदी सरकार को केंद्र से हटाने में कामयाब हो सकते हैं, बल्कि किसी विशेष राजनीतिक परिस्थिति में प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं?
आज के सियासी हालात पर देश के प्रमुख कार्टूनिस्ट चंद्रशेखर हाड़ा @CartoonistHada का नजरिया- अपनी अपनी यात्राएं...
https://twitter.com/CartoonistHada/status/1568823812854280194/photo/1
यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार! दावे में कितना दम है?
https://www.palpalindia.com/2022/09/21/Abhimanoj-UP-Bihar-Modi-government-how-much-power-is-there-in-the-claim--news-in-hindi.html
यदि नीतीश कुमार, देवीलाल जैसी भूमिका निभाएंगे, तो ही विपक्षी एकता को कामयाबी मिलेगी?
https://palpalindia.com/2022/09/06/Delhi-Bihar-Chief-Minister-Nitish-Kumar-Political-PM-Narendra-Modi-NDA-news-in-hindi.html
यदि 2024 में जीत चाहिए, तो ममता बनर्जी को सियासी धैर्य दिखाना होगा!
https://palpalindia.com/2021/10/04/Delhi-Bengal-Bhawanipur-Lok-Sabha-Elections-2024-Mamta-Banerjee-Political-Patience-Chaudhary-Devi-Lal-PM-Modi-Nitish-Kumar-news-in-hindi.html
कौन बनेगा प्रधानमंत्री? सवाल आसान, जवाब मुश्किल!
https://palpalindia.com/2022/08/21/delhi-Who-become-Prime-Minister-Lok-Sabha-elections-modi-Yogi-Rahul-Gandhi-Nitish-Kumar-Mamta-Banerjee-news-in-hindi.html
Leave a Reply