शकीरा ने टैक्स चोरी के आरोपों को बताया झूठा, बोलीं- मेरे पक्ष में न्याय होगा

शकीरा ने टैक्स चोरी के आरोपों को बताया झूठा, बोलीं- मेरे पक्ष में न्याय होगा

प्रेषित समय :08:44:36 AM / Fri, Sep 23rd, 2022

शकीरा टैक्स चोरी के आरोपों के चलते कानूनी दिक्कतों में फंसी हुई हैं. उन्होंने टैक्स धोखाधड़ी के आरोपों को ‘झूठा’ बताते हुए अपनी बात रखी है. सिंगर ने पांच साल बाद अपना एल्बम रिलीज करने से पहले, एक नए इंटरव्यू में पहली बार आरोपों के बारे में विस्तार से बात की. एंटरटेनमेंट वीकली के अनुसार, शकीरा ने टैक्स फ्रॉड केस को ट्रायल के लिए भेजने वाले एक सेटलमेंट ऑफर को खारिज कर दिया था. उन पर पहले साल 2012 और 2014 के बीच स्पेन में 15 मिलियन डॉलर टैक्स के तौर पर न चुका पाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वे इस अवधि के दौरान देश में नहीं रह रही थीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शकीरा उस समय-सीमा के दौरान वहां की निवासी थीं, क्योंकि उन्होंने साल 2012 में बार्सिलोना में एक घर खरीदा था. दोषी पाए जाने पर, उन्हें जेल जाने के साथ 24 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरना होगा. पॉपस्टार ने एले मैगेजीन को दिए एक इंटरव्यू में स्पेनिश सरकार के दावों को ‘झूठे आरोप’ बताकर खारिज कर दिया. वे अपने उसूलों के चलते इस केस को लड़ने की योजना बना रही हैं. शकीरा का कहना है कि वे टैक्स के दायरे में नहीं आतीं, क्योंकि उन्होंने देश में जरूरी समय (183 दिन) नहीं बिताए. सिंगर का कहना है कि वे दुनिया भर में अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने में व्यस्त थीं.’ वे कहती हैं कि उन्हें स्पेनिश सरकार को कोई पैसे नहीं चुकाने हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने मुकदमा दायर करने से पहले ही उनके दावे से जुड़ी हर चीज का भुगतान कर दिया था. आज तक, मुझ पर उनका कोई बकाया नहीं है और मुझे दुनिया की चार सबसे बड़ी टैक्स एक्सपर्ट फर्मों में से एक ‘प्राइसवाटरहाउसकूपर्स’ ने सलाह दी थी, इसलिए मुझे विश्वास था कि मैं पहले दिन से ही सही और पारदर्शी तरीके से काम कर रही थी.’

उन्होंने आगे कहा कि इन काल्पनिक दावों को सिद्ध करने के लिए स्पेनिश सरकार के पास सबूत नहीं है. ऐसा वे आमतौर पर करते हैं. उन्होंने लोगों को प्रभावित करने और मीडिया पर दबाव डालने के साथ-साथ प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के लिए प्रेस कैंपेन का सहारा लिया है, ताकि समझौते के लिए राजी किया जा सके.’

वे आगे कहती हैं, ‘यह बात सब जानते हैं कि स्पेनिश टैक्स अधिकारी न केवल मुझे, बल्कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार जैसी कई हस्तियों के साथ ऐसा करते रहे हैं, यह रेगुलर टैक्स पेयर के साथ भी अन्याय है. यह सिर्फ उनका एक तरीका है, लेकिन मुझे विश्वास है कि मेरे पास अपने मामले का सपोर्ट करने के लिए काफी सबूत हैं और मेरे पक्ष में न्याय होगा.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply