मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवरात्र स्थापना पर की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवरात्र स्थापना पर की पूजा-अर्चना

प्रेषित समय :15:45:09 PM / Tue, Sep 27th, 2022

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवरात्र स्थापना पर सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में पूजन कार्यक्रम में सपरिवार भाग लिया.

श्री गहलोत ने हवन में आहुति दी और माता की आरती उतारी. उन्होंने मां दुर्गा से प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.

इस अवसर पर आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेेन्द्र राठौड़, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा सहित अन्य गणमान्यजन एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे!

आज का दिनः मंगलवार 27 सितंबर 2022, मंगल दोष मुक्ति के लिए देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करें!

* देवी त्रिपुरा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.

* देवी का द्वितीय स्वरूप- देवी ब्रह्मचारिणी हैं, जिनकी हर शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर पूजा-अर्चना की जाती है.

* क्योंकि, देवी ब्रह्मचारिणी ने शिवजी के लिए केवल फल-फूल-पत्ते खाकर घोर तपस्या की थी, इसलिए जो श्रद्धालु तपस्या में मनोबल बनाए रखना चाहते हैं, वे देवी ब्रह्मचारिणी की आराधना करें.

* देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना से मंगल ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है, इसलिए जिनकी कुंडली में मंगल दोष है, जिनकी राशि मेष या वृश्चिक है, उन्हें देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.

* भूमि प्राप्ति, ऋण मुक्ति, रक्त रोग मुक्ति और पदोन्नति के लिए देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करें.

* जिन श्रद्धालुओं के रक्त संबंधियों से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी ब्रह्मचारिणी की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.

* देवी ब्रह्मचारिणी के दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएं हाथ में कमंडल रहता है.

* इस अवसर पर ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है जिनकी सगाई हो गई है, लेकिन शुभ-विवाह नहीं हुआ है.

* मनोकामना पूर्ण करने के लिए संकल्प लेकर हर शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को व्रत करें और देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करें.

* देवी की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें... ओम देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः।।      

https://palpalindia.com/aajkadin.php

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply