7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो पोवा Neo 2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो पोवा Neo 2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

प्रेषित समय :11:11:41 AM / Tue, Sep 27th, 2022

टेक्नो ने नियो सीरीज़ का नया स्मार्टफोन टेक्नो पोवा Neo 2  को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 7000mAh की बैटरी दी है जो कि इसकी खासियत है. इसमें मीडियोटेक Helio G85 चिपसेट है, और ये फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है. टेक्नो पोवा Neo 2 में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है, जो कि HiOS 8.6 के साथ आता है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है, और इसमें प्लास्टिक रियर डिज़ाइन है.

कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. साथ ही ये सेकेंडरी डेप्थ सेंसर के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है, जो कि LED फ्रंट फ्लैश के साथ आता है. ये फोन 4जीबी+64जीबी स्टोरेज, 4जीबी, 128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

फोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर में खरीद सकते है. पावर के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

कितनी है Tecno Pova Neo 2 की कीमत- सबसे पहले बता दें कि इस फोन को फिलहाल रूस में ही लॉन्च किया गया है. Tecno Pova Neo 2 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,990 रूसी रूबल (लगभग 16,830 रुपये) है, जबकि 6G+128GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रूसी रूबल (लगभग 19,640 रुपये) है रखी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply