पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया के फिलिंग सेक्शन 6 में आज उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई. जब अचानक आग लग गई, आग की चपेट में आने से 6 कर्मचारी गंभीर रुप से झुलस गए है, जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर सभी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
खबर है कि आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के फिलिंग अनुभाग क्रमांक 6 में कर्मचारी अपने अपने काम में जुटे रहे. इस दौरान एक हिस्से में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चीख पुकार मच गई. अचानक भड़की आग की चपेट में आने से 6 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. वहीं अन्य कर्मचारी अपनी जान बचाकर किसी तरह बाहर निकलकर आए. खबर मिलते ही दमकल वाहन सहित अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने गंभीर रुप से झुलसे कर्मचारियों को बाहर निकालकर खमरिया अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नेपियर टाउन स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर घायल कर्मचारियों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. घटना के बाद से कर्मचारियों में दहशत है.
भोपाल-दानापुर व्हाया जबलपुर चलेगी दीपावली-छठ सुपरफास्ट स्पेशल, तीन-तीन ट्रिप लगाएगी
भोपाल-दानापुर व्हाया जबलपुर के बीच चलेगी दीपावली-छठ सुपरफास्ट स्पेशल, तीन-तीन ट्रिप लगाएगी
केेंद्रीय श्रीगुरसिंग सभा एमपी-सीजी का दो दिनी सेमीनार जबलपुर में आयोजित
Leave a Reply