पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में 12 कैदियों ने दुर्गा प्रतिमाएं बनाई है. जो आकर्षण का केन्द्र है, प्रतिमा निर्माण में दो कैदियों का महत्वपूर्ण योगदान है, जो जेल में आने से पहले प्रतिमा बनाने का ही काम करते रहे. जेल में भी दोनों कैदियों ने अपना हुनर व भक्ति का भाव बनाए रखा. इद दोनों की मदद अन्य कैदियों ने की है.
बताया गया है कि जेल में दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए तालाब की मिट्टी ली गई. गौशाला से गोबर, चारा व लकड़ी का पटा भी कैदियों ने बनाया है. देवी के वस्त्र में जेल में उन कैदियों ने बनाए है, जो दर्जी है. वहीं अन्य सामान बाजार से उपलब्ध कराया गया था. जिसकी मदद से मूर्तियों का निर्माण किया गया. एक प्रतिमा जेल के पूर्व व दूसरी पश्चिमी खंड में रखी गई. जहां पर आकर्षक विद्युुत साज-सज्जा की गई है. पूरे भक्ति के माहौल में कैदी सुबह से शाम तक जगत जननी मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. खासबात यह है कि शारदेय नवरात्र पर्व पर जेल में करीब 800 बंदियों द्वारा 9 दिन का उपवास रखा गया है, जिनके लिए जेल प्रबंधन द्वारा फलाहार की व्यवस्था की गई है, दोनों खंड में कैदी पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा कराई जा रही है. आरती में कैदी शामिल होते है, जेल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन गौरी घाट में किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर सेन्ट्रल जेल में कैदियों ने बनाई दुर्गा प्रतिमाएं, 800 ने उपवास रखा..!
Leave a Reply