80 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं बीएसएनएल के ये प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ डेटा भी

80 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं बीएसएनएल के ये प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ डेटा भी

प्रेषित समय :09:37:21 AM / Thu, Sep 29th, 2022

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड अपने प्रीपेड ग्राहकों को कई शानदार ऑफर्स दे रही है. कंपनी अब अपने उन ग्राहकों के लिए नया प्लान लेकर आई है, जो ज्यादा इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो बीएसएनएल के पास आपके लिए कुछ जबर्दस्त प्लान मौजूद हैं.

कंपनी के ये प्लान 184 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. इन प्लान में आपको रोज 2जीबी तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग बेनिफिट भी मिल रहा. गौरतलब है कि सरकारी दूरसंचार ऑपरेटर अभी तक 4 जी नेटवर्क सेवाएं प्रदान नहीं करता है. इसलिए कंपनी आप को जो भी डेटा दे रही है उसकी स्पीड स्लो हो सकती है.

बीएसएनएल का 184 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इसके साथ ही यूजर को डेली 1जीबी डेटा भी मिलेगा. इस प्लान को खरीदने वाले ग्राहक देश भर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 SMS भी फ्री दे रही है.

बीएसएनएल का 399 रुपये का प्लान
जो ग्राहक ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, उनके के लिए यह प्लान काफी अच्छा है. कंपनी 399 रुपये के इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी देती है. इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेली डेटा मिलता है. डेटा खत्म हो जाने के बाद उसकी स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाती है. इस प्लान में BSNL अपने यूजर्स को 100 एसएमएस/दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी ऑफर कर रही है. इसके अलावा ग्राहक मुफ्त बीएसएनएल ट्यून्स का लाभ भी उठी सकते हैं.

बीएसएनएल का 499 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 499 रुपये का प्लान भी ऑफर कर रही है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को 100 एसएमएस / दिन के साथ 80 दिनों की वैलिडिटी भी दे रही है. इसके अलावा इस प्लान को खरीदने वाले यूजर्स प्रति दिन 2GB फ्री डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. डेटा खत्म होने के बाद इसकी गति 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है. इस प्लान के साथ कंपनी Zing and Eros के ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply