देश में महंगा होगा कर्ज: भारतीय रिजर्व बैंक ने की रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि

देश में महंगा होगा कर्ज: भारतीय रिजर्व बैंक ने की रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि

प्रेषित समय :10:32:26 AM / Fri, Sep 30th, 2022

दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई को नियंत्रण में करने के लिए रेपो दरों में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने ऐलान कर दिया है. रेपो दरों का सीधा असर बैंकों के जरिए ग्राहकों को मिलने वाले कर्ज पर पड़ता है. बढ़त के साथ अब रेपो दरें बढ़कर के 5.9 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई हैं. रेपो रेट बढऩे के साथ ही देश में कर्ज लेना महंगा हो जाएगा, साथ ही वर्तमान ऋणदाताओं की ईएमआई में वृद्धि हो सकती है.

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने एसडीएफ रेट में भी आधा प्रतिशत की बढ़ोत्तरदी की है. अगस्त में महंगाई दर के 7 प्रतिशत पर वापस पहुंचने के साथ ही अनुमान थे कि केंद्रीय बैंक दरों को लेकर सख्त रुख बनाए रखेगा. इससे पहले फेडरल रिजर्व ने भी ब्याज दरों में तेज बढ़त की थी. जिसके बाद दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने भी सख्ती दिखाई है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी में 6 में से 5 सदस्य आधा प्रतिशत की बढ़त के पक्ष में थे. जिसके बाद दरों को 5.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया गया है. गवर्नर के अनुसार इन कदमों से आने वाले समय में महंगाई में कमी आने का अनुमान है और दूसरी छमाई यानि अक्टूबर से मार्च के बीच महंगाई दर 6 प्रतिशत पर आ सकती है जो कि फिलहाल 7 प्रतिशत के स्तर पर है.

गौरतलब है कि सितंबर की बढ़त रिजर्व बैंक के द्वारा की गई लगातार चौथी बढ़त है इससे पहले अगस्त और जून की समीक्षा में रेपो दरें में आधा-आधा प्रतिशत की बढ़त की थी. वहीं मई के दौरान रिजर्व बैंक ने अचानक दरों में 0.4 प्रतिशत की बढ़त की थी. आज की बढ़त के साथ रेपो दरें 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. बढ़त के साथ ही कर्ज दरें भी महंगी हो जाएंगी. अनुमान है कि बैंक जल्द ही कर्ज महंगे करने का ऐलान शुरू कर देंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महंगा हो सकता है यूपीआई से फंड का ट्रांसफर करना, रिजर्व बैंक ले सकता है जल्द फैसला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट .50% की बढ़ोतरी के साथ किया 4.90%, लोन मिलेंगे महंगी दरों पर

अब सभी बैंकों के ATM से बिना कार्ड डाले निकलेंगे पैसे, रिजर्व बैंक ने लगाई मुहर

आरबीआई ने रद्द किया लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, 5 लाख तक निकाल पायेंगे ग्राहक

पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Leave a Reply