भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो एम10 प्लस (3rd gen) टैबलेट, कीमत 20,000 से भी कम

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो एम10 प्लस (3rd gen) टैबलेट, कीमत 20,000 से भी कम

प्रेषित समय :09:48:52 AM / Sat, Oct 1st, 2022

लेनोवो ने भारत में अपना नया टैबलेट लेनोवो M10 प्लस (3rd gen) लॉन्च कर दिया है. नए टैबलेट को सेकेंड जनरेशन टैब के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है. टैबलेट 10.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस है. कंपनी ने इस नए टैब को 20,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह Google Kids Space सपोर्ट करने वाला भारत का पहला टैबलेट है.

टैबलेट में 2Kडिस्प्ले दिया गया है और इस डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 400 nits है. टैबलेट का डिस्प्ले 2000×1200 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है जो हानिकारक ब्लू लाइट को कम करने में मदद करता है. यह टैब Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. लेनोवो टैब Android 12 OS पर काम करता है.

लेनोवो टैब में एक ऑप्टिमाइज्ड रीडिंग मोड सेटिंग्स और ऑप्शनल फोलियो केस मिलता है. वहीं, इसकी बैटरी 7,500mAh की है, जिसमें 12 घंटे तक की यूसेज मिलता है. टैबलेट का वजन 465 ग्राम है. फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 8MP का सेंसर मिलता है.

लेनोवो टैब एम10 प्लस (3rd जनरेशन) गूगल किड्स स्पेस को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला टैब है. टैबलेट टैब एम10 प्लस (3rd जनरेशन) के लिए लेनोवो प्रिसिजन पेन 2 को भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए टैब में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. टैब डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस है और यह ऑप्टिमाइज्ड 4 स्टीरियो स्पीकर से दमदार साउंड जनरेट करता है. कीमत की बात करें, तो लेनोवो एम10 प्लस (3rd gen) के WiFi-only वर्जन की कीमत 19,999 रुपये है. इसके साथ LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. कंपनी ने इसे स्टॉर्म ग्रे और फ्रॉस्ट ब्लू कलर्स में पेश किया है. टैब कंपनी की वेबसाइट और Amazon साइट पर उपलब्ध है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply