सूरत. 1 अक्टूबर से लागू नई वेस्टर्न जोन समय सारणी में यात्रियों सुविधा के अनुसार कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. पश्चिम रेलवे ने 6 नई जोड़ी ट्रेनें (वंदे भारत ट्रेन सहित) शुरू की हैं और 2 ट्रेनों के विस्तार सहित 8 ट्रेनों के टर्मिनल, गंतव्य में बदलाव किया गया है.
कुछ ट्रेनों का समय बदलकर पहले और कुछ ट्रेनों का समय बाद में कर दिया गया है. पैसेंजर ट्रेनों का मेल/एक्सप्रेस में परिवर्तन 7 सूरत-भुसावल एक्स. अब ट्रेन संख्या 19005 के रूप में चलेगी. भुसावल-सूरत एक्स. ट्रेन संख्या 19006 के रूप में चलेगी.
टर्मिनल व गंतव्य में परिवर्तन
पोरबंदर-शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस हावड़ा के बजाय शालीमार से प्रारंभ और समाप्त होगी. ओखा-शालीमार-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा के बजाय शालीमार से प्रारंभ और समाप्त होगी. प्रताप नगर-अलीराजपुर-प्रताप नगर पैसेंजर ट्रेन अलीराजपुर के बजाय छोटा उदयपुर से प्रारंभ और समाप्त होगी. प्रताप नगर-छोटा उदयपुर पैसेंजर ट्रेन उदेपुर के बजाय अलीराजपुर में प्रारंभ और समाप्त होगी.
यह नई ट्रेनें शुरू की गई
दादर-भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) उधना-बनारस-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन)
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे ने डबल किए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, कल से जेब पर पड़ेगा इतना असर
रेलवे कर्मचारियों को केंद्र ने दशहरे से पहले 78 दिन के बोनस को दी मंजूरी, मिलेगी इतनी राशि
सीबीआई ने रिश्वत लेते मध्य रेलवे के पीसीएमई सहित तीन को रंगे हाथों पकड़ा
Leave a Reply