नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि इसका खामियाजा पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। मगर मंत्री के वीडियो की वजह से पार्टी की किरकिरी हो रही है। इसी बीच गुजरात की सड़कों पर केजरीवाल को लेकर कई जगह काले होर्डिंग देखे गए हैं। जिनमें उन्हें मुस्लिम वेश में दिखाया गया है।
ऐसी खबर है कि गुजरात की सड़कों पर आम आदमी पार्टी (आप) को लेकर काले होर्डिंग लगाए गए हैं। इनमें केजरीवाल को मुस्लिम वेश में दिखाया गया है और लिखा है कि मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं। इसके अलावा लिखा है कि मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता हूं। ये होर्डिंग्स विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं। होर्डिंग्स को ऐसे समय पर लगाया गया है जब शनिवार से केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दो दिन के राज्य दौरे पर आने वाले हैं।
राजेंद्र पाल गौतम की वजह से पार्टी को नुकसान हो सकता है। 11 मई को राजकोट में आयोजित सभा के दौरान दिल्ली के सीएम ने एक बुजुर्ग महिला को गुजरात में आप की सरकार बनने पर रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराने का वादा किया था। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की उस योजना का भी जिक्र किया था जिसके तहत सरकार लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों के मुफ्त में दर्शन करवाती है। मंत्री के वीडियो की वजह से केजरीवाल बैकफुट पर आ गए हैं और बीजेपी को उनकी हिंदुत्व विचारधारा पर हमला करने का बैठे बिठाए मौका मिल गया है।
रविंद केजरीवाल और भगवंत मान शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे। आप के प्रदेश महासचिव मनोज सोरथिया ने बताया कि दोनों नेता शनिवार को आदिवासी बहुल दाहोद जिले के दाहोद कस्बे में संयुक्त रूप से एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वडोदरा शहर में एक ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लेंगे। सोरथिया के मुताबिक, रविवार को केजरीवाल और मान आदिवासी बहुल वलसाड जिले के धरमपुर और फिर सूरत जिले के कडोदरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों के दौरान केजरीवाल और मान गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए राज्य के सामाजिक और अन्य क्षेत्रों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply