कम कीमत पर रेडमी सीरीज का पहला एंड्राइड टैबलेट, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

कम कीमत पर रेडमी सीरीज का पहला एंड्राइड टैबलेट, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

प्रेषित समय :09:16:18 AM / Sat, Oct 8th, 2022

रेडमी पेड भारत में रेडमी सीरीज का पहला एंड्राइड टैबलेट है. रेडमी पेड तीन स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है. इसके 64GB इंटरनल स्टोरेज + 3GB रैम वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये सभी मॉडल अक्टूबर से Mi.com, Mi Homes, Flipkart व सभी रिटेल पार्टनर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. रेडमी पेड भी तीन रंगों में उपलब्ध है. कंपनी रेडमी पेड के साथ गेमर्स, मल्टीटास्कर, मूवी शौकीन और इंटरनेट पर ज्यादा समय देने वाले सभी लोगों को टारगेट कर रही है. रेडमी पेड भी तीन कलर में उपलब्ध है. मैट फिनिश में मिंट ग्रीन, क्लासिक रंग में मूनलाइट सिल्वर व ग्रेफाइट ग्रे है. लुक्स को जोड़ना एक ऑल-मेटल बॉडी है, जो निश्चित रूप से रेडमी पेड को एक प्रीमियम फील देता है.

रेडमी पेड तीन वेरिएंट में आता है. इसके 3GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12999 रुपये है. वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की 14999 रुपये और Redmi Pad के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.

इसमें वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रेडमी पेड में 18 वाट्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ 8000 एमएएच की बैटरी मिलती है. कंपनी ने दावा किया है कि टैबलेट 21 घंटे से अधिक का वीडियो प्लेबैक, 12 से अधिक घंटे का गेमिंग और 8 से अधिक दिनों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है.

कंपनी इस प्राइस सेगमेंट में टैबलेट पर पहली बार 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 10.61 इंच की डिस्प्ले दे रही है. यह डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर पर काम करती है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा इसमें 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट भी है. यह डुअल बैंक WiFi 5 सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, डुअल माइक्रोफोन, थर्ड पार्टी पेन सपोर्ट और बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट स्पीकर जैसे कई फीचर्स के साथ आता है. रेडमी पेड में स्प्लिट स्क्रीन, फ्लोटिंग विंडोज, मल्टी-विंडो सपोर्ट, रीडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply