भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को मात देकर 7वीं बार बनीं एशिया कप चैंपियन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को मात देकर 7वीं बार बनीं एशिया कप चैंपियन

प्रेषित समय :15:31:13 PM / Sat, Oct 15th, 2022

ढाका. बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को मात्र 66 रनों का टारगेट दिया. जिसे भारतीय टीम ने आसानी से चेज कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप जीत कर नया रिकार्ड बनाया है.

रेणुका की गेंदबाजी के आगे पस्त हुई श्रीलंकाई टीम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पत्ते की तरह झड़ गई और भारतीय गेंदबाजों की धार को झेल ना सकीं. भारत की तरफ से रेनुका सिंह ने दमदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट भी झटके. वहीं उनके अलावा राजेश्वरी और स्नेह राणा ने भी दो विकेट झटके. श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो ओशांदी राणासिंघे के अलावा कोई भी 10 रन का भी आंकड़ा पार ना कर सका.

स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

66 रनों का छोटे से टोटल को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने पहले पांच ओवर में ही शैफाली वर्मा और जेमीमा रोड्रिक्स के विकेट खो दिए. जिसके बाद टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत को जिताया. स्मृति ने 25 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया.

टीम इंडिया 11- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
श्रीलंका 11- चमारी अथापथु (सी), अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हर्षिता मडवी, हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महिला क्रिकेट एशिया कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 13 रनों से हाराया

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने गिरफ्तार, रेप का है आरोप

जबलपुर में क्रिकेट सटोरिया गुरुमुख आहूजा गिरफ्तार, आफिस की भी ली तलाशी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी 7 विकेट से मात

क्रिकेटर शुभमन गिल ने छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ, फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर दी जानकारी

Leave a Reply