RAILWAY- देश में पहली बार एल्युमिनियम रैक वाली मालगाड़ी बनी, रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

RAILWAY- देश में पहली बार एल्युमिनियम रैक वाली मालगाड़ी बनी, रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रेषित समय :18:50:40 PM / Sun, Oct 16th, 2022

भुवनेश्वर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार 16 अक्टूबर को स्वदेश निर्मित एल्युमीनियम रैक वाली मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह देश की पहली ऐसी मालगाड़ी है, जिसके सभी डिब्बे एल्युमिनियम से बनाए गए हैं. रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस मालगाड़ी को बेस्को लिमिटेड वैगन डिवीजन और हिंडाल्को के सहयोग से बनाया गया है.

रेलवे के मुताबिक, नए एल्युमिनियम रैक के सुपर स्ट्रक्चर पर कोई वेल्डिंग नहीं है. ये पूरी तरह से लॉक बोल्टेड हैं. एल्युमिनियम रैक की खासियत ये है कि ये सामान्य स्टील रैक से 3.25 टन हल्के हैं और 180 टन अतिरिक्त भार ढो सकते हैं. एलुमिनियम रैक ईंधन की बचत करेगा और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा.

रेलवे ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर इस मालगाड़ी को रवाना किया है. मौजूदा स्टील रैक की तुलना में एल्युमिनियम रैक 180 टन हल्के हैं, जिसके परिणाम स्वरूप समान दूरी के लिए गति में वृद्धि होगी, साथ ही कम बिजली की भी खपत होगी.

एक एल्युमिनियम रैक अपने सेवाकाल में करीब 14,500 टन कम कार्बल उत्सर्जन करेगा. इन एल्युमिनियम रैक की रीसेल वैल्यू 80 फीसदी है. ये रैक सामान्य स्टील रैक से 35 फीसदी महंगे हैं, क्योंकि इसका पूरा स्ट्रक्चर एल्युमिनियम का है. एल्युमिनियम रैक की उम्र भी स्टील रैक से दस साल ज्यादा है और इसकी मेंटनेंस कॉस्ट भी कम है, क्योंकि इसमें जंग और घर्षण के लिए ज्यादा प्रतिरोधी क्षमता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश के इन 200 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, रेल मंत्री ने कहा- लाउंज, फूड कोर्ट के साथ यह होगी खासियत

देश में 2023 में दौडऩे लगेंगी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेलवे भर्ती विवाद पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान: बोले- जल्द नोटिफाई किया जाएगा समाधान

Leave a Reply