Delhi-NCR समेत कई शहरों की हवा होने लगी खराब, पटाखों और पराली से और बिगड़ेंगे हालात

Delhi-NCR समेत कई शहरों की हवा होने लगी खराब, पटाखों और पराली से और बिगड़ेंगे हालात

प्रेषित समय :10:22:59 AM / Tue, Oct 18th, 2022

नई दिल्ली. दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों की हवा खराब होने लगी है। मंगलवार को सुबह 7 बजे दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 245 दर्ज किया गया है, जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है। इसके चलते दिल्ली वालों को सुबह के वक्त भी खराब हवा का सामना करना पड़ा। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही माहौल था और औसत AQI 237 बना रहा।  

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक देश के 10 शहरों में सबसे खराब हवा दिल्ली की ही आंकी गई है। वेबसाइट के डेटा के मुताबिक दूसरे नंबर पर बिहार की राजधानी पटना है, जहां आज सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 150 दर्ज किया गया। बड़े शहरों में सबसे साफ हवा बेंगलुरु की है, जहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स महज 45 ही दर्ज किया गया है। करीब एक महीने पहले दिल्ली-एनसीआर का भी ऐसा ही मौसम था और करीब 50 के आसपास ही AQI बना हुआ था। लेकिन सर्दियों के मौसम के दस्तक देने से पहले ही हवा में प्रदूषण बढ़ने लगा है। 

साफ हवा के मामले में बड़े शहरों में पहले नंबर पर बेंगलुरु है और उसके बाद अहमदाबाद, चेन्नै, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, लखनऊ और पुणे का नंबर है। भूविज्ञान मंत्रालय के मुताबिक अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हवा खराब रहने वाली है। मौसम शुष्क रहने के चलते वायु प्रदूषण में इजाफा हो जाएगा, जिससे अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में बारिश के चलते राहत मिल गई थी। बता दें कि जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच को संतोषजनक और 101 से 200 के बीच औसत माना जा है। लेकिन 200 से 300 बीच एक्यूआई रहने को खराब माना जाता है। 

यदि यह आंकड़ा 301 से 400 के बीच होता है तो उसे बेहद खराब और 401 से 500 के आसपास रहने पर बेहद खराब माना जाता है। अकसर दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा जैसे शहरों में सर्दियों के मौसम में AQI 500 तक भी पहुंचता रहा है। लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने से इंसान को सांस संबंधी बीमारियां भी हो सकती हैं। मौसम की बात करें तो मंगलवार को दिन भर दिल्ली में मौसम खुला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहेगा। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply