Panchang: आज का दिनः बुधवार, 19 अक्टूबर 2022, अलग-अलग राशिवालों को विशेष कृपा भी मिलती है देवी नवदुर्गा की...

Panchang: आज का दिनः बुधवार, 19 अक्टूबर 2022, अलग-अलग राशिवालों को विशेष कृपा भी मिलती है देवी नवदुर्गा की...

प्रेषित समय :20:03:06 PM / Tue, Oct 18th, 2022

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  
* देवी नवदुर्गा की आराधना से जीवन में दिव्य सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है. 
* अलग अलग राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से विशेष लाभ भी होते हैं.
* मेष राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से पराक्रम में बढ़ोतरी होने के साथ साथ ऋण-रोग-शत्रु से मुक्ति मिलती है.
* वृष राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से धन संचय के लाभ के साथ साथ विद्या और संतान सुख की प्राप्ति होती है. 
* मिथुन राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति के अलावा घर/वाहन आदि भौतिक साधनों की प्राप्ति होती है.
* कर्क राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से पदोन्नति के साथ साथ व्यय नियंत्रण का लाभ मिलता है. 
* सिंह राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से विशेष धनलाभ होता है. 
* कन्या राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से संपूर्ण सुख के अलावा कर्मक्षेत्र में सम्मान प्राप्त होता है.
* तुला राशि/लग्न वालों का देवी आराधना से भाग्योदय होता है, विदेश में कामयाबी मिलती है.
* वृश्चिक राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से कष्ट मुक्ति मिलने के अलावा धनलाभ होता है.
* धनु राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से पारिवारिक सुख के अलावा रोजगार प्राप्ति का लाभ मिलता है.
* मकर राशि/लग्न वालों का देवी आराधना से भाग्योदय होता है और ऋण-रोग-शत्रु से मुक्ति मिलती है.
* कुंभ राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से संतान सुख मिलता है और विभिन्न कष्टों से मुक्ति मिलती है.
* मीन राशि/लग्न वालों को देवी आराधना से घर/परिवार में सुख/शांति के अलावा भौतिक साधनों की प्राप्ति होती है.
- आज का राशिफल- 
मेष राशि:- आपका भौतिक और सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है. किसी व्यक्ति को देख आपके मन में संवेदना, प्रेम और सद्भावना जन्म ले रही है. आप उसे तन-मन-धन से मदद कर सकते हैं. यह व्यक्ति चाहे परिवार का हो या परिवार से बाहर.

वृष राशि:- आज आप कुछ ऐसे स्वार्थी व्यक्ति से टकरा सकते हैं जो आपसे बार-बार फायदा उठाता रहा है. जहां तक हो सके अपनी जमा पूंजी पर सही नियंत्रण रखें. फिजूलखर्ची और लापरवाही से चलने पर आप आर्थिक संकट के चपेट में आ सकते हैं. आगे चलकर आपके काम आ सकता है. आज का दिन फायदे वाला है.

मिथुन राशि:- अपने कार्यस्थल में स्थान परिवर्तन आपके लिए एक अच्छा मोड़ लेकर आ रहा है. किसी के प्रति निष्ठा रखने से आप लोगों का दिल जीत सकते हैं. एक बार लोगों में मान-प्रतिष्ठा बन जाने पर फिर आजीवन उसका सुख भोग भी मिलता रहता है.

कर्क राशि:- आजकल आपके पास अनेक प्रकार के लोग आश्रय लेने आ रहे हैं. अतिथि भी कुछ अधिक ही लंबा पड़ाव डालना चाहते हैं. ऐसे में आपको अतिरिक्त खर्च का भी सामना करना पड़ सकता है. किसी नए व्यवसाय में आज धन खर्च करने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोच-विचार लें.

सिंह राशि:- इस वक्त आपके लिए व्यवस्था और जीवन यापन के कई सवाल सामने रहेंगे. वित्तीय मामलों में घरेलू स्तर पर भी आपको काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं. आप युवा हैं और अभी करियर के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो जल्दी ही आपको प्रयासों में सफलता मिल सकती है. पेमेंट संबंधी सारे डिटेल्स चेक कर लें.

कन्या राशि:- आज का दिन आपके कामकाज को सुधार लाने में विशेष योगदान दे रहा है. किसी जानकार मित्र की सलाह से आप वित्तीय संबंधी सभी बिगड़े हुए काम बना सकते हैं. क्योंकि कहा गया है कि अच्छी सलाह और अच्छा मित्र सदा ही नहीं मिलते हैं.

तुला राशि:- जहां तक हो सके अपनी वित्तीय समस्याओं का हल आप अपने ही बलबूते निकालें. क्योंकि दूसरे का सहारा लेकर या शासन के बल पर कुछ कर लेने से अधिक दिनों तक प्रभाव कायम नही रहता और यह भी जरूरी नहीं है कि इससे कोई स्थाई सफलता मिल पाएगी.

वृश्चिक राशि:- व्यापार-व्यवसाय की तरफ नजऱ रखना आपकी काम की पहली प्राथमिकता है. आज दोपहर तक आप अपना बिखरा हुआ कारोबार सही तरीके से समेट लें. अन्यथा किसी मीटिंग में आपका काफी समय जा सकता है. ऐसे में जरूरी काम तय समयसीमा पर अधूरे रह सकते हैं.

धनु राशि:- वित्तीय संबंधी काम भगवान भरोसे नहीं रखना चाहिए. कुछ अपनी तरफ से भी हाथ-पांव मारने जरूरी हैं. ईश्वर उनकी मदद करता है जो अपनी मदद आप करते हैं. अपने हितों की रक्षा करना एक जिम्मेदार आदमी का काम है. यदि इस प्रकार की जिम्मेदारी ही आप नहीं उठाते हैं तो आपको कुछ कहने का अधिकार नहीं है.

मकर राशि:- आपके सभी कार्यों में शुरुआती दौर बहुत तेजी से आगे बढ़ता है और जब आप इसमें अपने फायदे का इंतजार करते हैं. तो आपके काम अटक जाते हैं. किसी न किसी व्यक्ति के साथ टकराव रहने से आपकी यह स्थिति नुकसानदेह साबित होती है.

कुम्भ राशि:- नौकरी क्षेत्र में हैं तो आज जिस स्तर पर कार्यरत हैं वहां पर चुप रहना ही अधिक कुशलता का सूचक है. लेकिन ऐसी जगह पर काफी लंबे सयम तक काम करना किसी के लिए भी संभव नहीं. आपको विकल्प के रूप में दूसरे व्यवसाय की खोजबीन करनी होगी.

मीन राशि:- सुख-आराम की इच्छा सभी की होती है लेकिन यह तोहफा भी कुछ परिश्रम करने से ही मिलता है. आप अपने जीवन में भाग्यशाली हैं, जो दूसरों के परिश्रम के सहारे खुद आराम का समय बिता रहे हैं. कोई अनोखा सुखद क्षेत्र प्राप्त होगा.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
- बुधवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- लाभ                          पहला- उद्वेग
दूसरा- अमृत                         दूसरा- शुभ
तीसरा- काल                       तीसरा- अमृत
चौथा- शुभ                            चौथा- चर
पांचवां- रोग                        पांचवां- रोग
छठा- उद्वेग                          छठा- काल
सातवां- चर                          सातवां- लाभ
आठवां- लाभ                       आठवां- उद्वेग
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
पंचांग  
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते3
मास कार्तिक
दिन काल11:23:58
तिथि नवमी - 14:16:24 तक
नक्षत्र पुष्य - 08:02:43 तक
करणगर - 14:16:24 तक, वणिज - 27:15:40 तक
पक्ष कृष्ण
योग साघ्य - 17:31:20 तक
सूर्योदय 06:24:00
सूर्यास्त17:47:58
चन्द्र राशि कर्क
चन्द्रोदय 25:17:00
चन्द्रास्त 14:31:59
ऋतु शरद
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
अग्निवास आकाश - 02:13 पी एम तक,पाताल
दिशा शूल उत्तर
चन्द्र वास उत्तर
राहु वास दक्षिण-पश्चिम

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल

देवी दर्शन के लिए निकले किशोर की गोली मारकर हत्या..!

श्री दुर्गा सप्तशती में देवी कवच के बाद अर्गला स्तोत्र पढ़ने का विधान है!

Leave a Reply