नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे शशि थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज़ ने चुनाव में धांधली की शिकायत की है. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखा है और चुनाव में धांधली की शिकायत की है. सलमान सोज़ उत्तर प्रदेश में वोटिंग के दौरान अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. सलमान सोज़ ने कहा इलेक्शन अथॉरिटी के नियमों की उत्तर प्रदेश में धज्जियां उड़ाई गई. बिना पोलिंग एजेंट के बक्सों को सील किया गया. सलमान सोज ने यह भी कहा कि कुछ अन्य राज्यों में भी नियमों का उल्लंघन हुआ है. सलमान सोज ने अपने पत्र में यह भी कहा कि नियमों के मुताबिक पोलिंग एजेंट को समरी सीट मिलनी चाहिए जो अथॉरिटी की तरफ से नहीं प्रभावित किया गया.
बता दें, करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. इस बार मुकाबला वरिष्ठ पार्टी नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच है. पार्टी मुख्यालय में मतगणना बुधवार सुबह निर्धारित समय 10 बजे के कुछ देर बाद 10.20 बजे शुरू हुई. इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के प्रस्तावक सांसद कार्ति चिदंबरम और कुछ अन्य चुनावी एजेंट मौजूद हैं. दूसरे उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से सांसद सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य नेता मौजूद हैं.
देश के विभिन्न राज्यों में बने कांग्रेस के सभी 68 मतदान केंद्रों से मतपेटियां मंगलवार शाम तक कांग्रेस मुख्यालय लाई जा चुकी थीं. इन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया था. उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में मतदान संबंधी शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर थरूर के प्रचार दल के सदस्य सलमान सोज ने कहा कि इन मुद्दों को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए)के समक्ष उठाया गया और साथ ही मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद इन्हें लेकर सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से भी संपर्क किया गया. खरगे के मतगणना एजेंटों में प्रमोद तिवारी, कोडिकुनिल सुरेश, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन, कुलजीत सिंह बागरा और गुरदीप सिंह सप्पल शामिल हैं . कार्ति चिदम्बरम, अतुल चतुर्वेदी और समेधा गायकवाल थरूर के मतगणना एजेंट हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply