नम्रता मल्ला ने नए तेलुगु गाने में दिखाया डांस का जलवा

नम्रता मल्ला ने नए तेलुगु गाने में दिखाया डांस का जलवा

प्रेषित समय :10:07:46 AM / Wed, Oct 19th, 2022

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला साउथ इंडियन फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा रही हैं. कन्नड़ फिल्म के बाद अब उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. हाल ही में उनका तेलुगु गाना ‘शशिकला’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. उन्होंने इस गाने की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. उनके इस नए गाने में नम्रता लटकों झटकों के साथ अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. आपको बता दें, नम्रता की तेलुगु फिल्म जल्द ही रिलीज होगी.

नम्रता ने शेयर किए हुए इस वीडियो में हम उन्हें बैकग्राउंड डांसर्स के बीच डांस करता हुआ देख सकते हैं. उन्होंने ब्लैक रंग की डीप नैक चोली पहनी हुई है, इस चोली को गोल्डन स्ट्रिप्स की बॉर्डर हैं. इस चोली के साथ नम्रता ने एक बोल्ड घागरा पहना है. इस घागरे को बड़ा सा थाई हाई स्लिट भी किया हुआ है. नम्रता ने अपने बालों को कर्ल किया हुआ है और कंगन और झूमके के साथ उन्होंने इस लुक को और खास बना दिया है. इस ड्रेस के साथ नम्रता ने फ्लैट जूते पहने हुए हैं, जो उनके इस लुक को पूरा करते हैं. नम्रता के मेकअप की बात करो तो इस वीडियो में उन्होंने मिनिमम मेकअप किया है.

नम्रता के इस वीडियो को अब तक 3550 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. फायर और हार्ट इमोजी के साथ उनका इनबॉक्स भरा हुआ है. एक यूजर ने नम्रता की तारीफ करते हुए लिखा है कि नम्रता जी आप बिल्कुल एक हीरे की तरह हो. आप डांसिंग में हीरा हो. आपने दक्षिण भारत के इस फिल्क स्टाइल डांस को खूबसूरती से किया है. नम्रता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हर दिन इंस्टा स्टोरी और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नम्रता फैंस के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करती हैं.

अपने डांस से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली नम्रता मल्ला एक टैलंटेड कोरियोग्राफर भी हैं. कई बार अपने डांस और डांस स्टेप ये भोजपुरी एक्ट्रेस खुद ही कोरियोग्राफर करती हैं. इसलिए उनके इंस्टाग्राम रील पर हम हर वीडियो में अलग और यूनिक डांस स्टेप्स देख सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply