कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती.
करमूले पार्वतीपुत्र: प्रभाते कर दर्शनम्॥
* दीपोत्सव देवी लक्ष्मी की आराधना का सर्वोत्तम अवसर है तो इस अवसर का लाभ लेना चाहिए, लेकिन साथ ही प्रतिदिन प्रात:काल जागते ही देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती और पार्वतीपुत्र श्रीगणेश के दर्शन का संकल्प भी लेना चाहिए, इससे वर्षभर संतोषप्रद सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
* इस प्रार्थना का भावार्थ है...हथेली के आगे के भाग-अंगुलियों में देवी लक्ष्मी का निवास है, हथेली में देवी सरस्वती का निवास है तो हथेली के मूल में हमारी रक्षा करनेवाले ईष्टदेव- श्रीगणेश का निवास है, जिनके हम प्रात:काल सर्वप्रथम दर्शन करते हैं.
* अलग अलग मंत्रों में हथेली के मूल में गोविंद, ब्रह्मा आदि के नाम भी आते हैं, इनका मूल उद्देश्य हमारी सुरक्षा करनेवाले, हमारा पालन करनेवाले हमारे ईष्टदेव के दर्शन करना है.
* दीपोत्सव में धनतेरस देवी लक्ष्मी की आराधना का पहला दिन है.
* धनतेरस की पूजा स्थानीय पंडित की सहमती से उपलब्ध शुभ मुहूर्त में करना चाहिए जब प्रदोषकाल में स्थिर लग्र हो.
* कई श्रद्धालु अच्छे चौघडि़ए में भी पूजा करते हैं.
* कहते हैं... पहला सुख निरोगी काया! देवी लक्ष्मी धन प्रदान करती हैं लेकिन उसके उपयोग की क्षमता- उत्तम स्वास्थ्य, आयुर्वेद के देवता धन्वन्तरि प्रदान करते हैं इसलिए उनकी पूजा-अर्चना कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए.
* घर-परिवार के किसी भी सदस्य की अकाल मृत्यु से बचने के लिए त्रयोदशी को यमराज के लिए घर के बाहर दीपक जलाया जाता है, जिसे यम दीपम कहते हैं.
* स्वस्थ और सुंदर मन से देवी लक्ष्मी की आराधना करें, अगला वर्ष सुख-समृद्धि और सफलता का संदेश लेकर आएगा!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज आप अस्वस्थता एवं व्यग्रता का अनुभव करेंगे. शरीर में थकान और आलस्य एवं मन में अशांति की अनुभूति होगी. व्यवहार में न्यायपूर्णता लाने का प्रयास करें. निर्धारित कार्य करने के लिए प्रयासरत रहें. धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है.
वृष राशि:- आज का दिन सावधानी से बिताए. आज किसी भी प्रकार के नए कार्य का प्रारंभ न करें. आज आप का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. खान-पान में विशेष ध्यान रखना हितकर है. शारीरिक रूप से थकान और मानसिक रूप से व्याकुलता का अनुभव करेंगे. ऑफिस में कार्यभार के कारण अधिक थकान का अनुभव होगा.
मिथुन राशि:- आज आप का दिन आनंद-प्रमोद तथा भोग-विलास में बीतेगा. विपरीत लिंगी व्यक्तियों से भेंट होगी. मित्रों तथा प्रिय-पात्रों के साथ मनोरंजनपूर्ण प्रवास हो सकता है. वाहन सुख मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी, सामाजिक सम्मान और ख्याति की प्राप्ति होगी.
कर्क राशि:- आज आप का दिन अच्छी तरह से बीतेगा. घर में शांति तथा आनंद का वातावरण रहेगा. आप जो भी कार्य करेंगे उसमें यश प्राप्त होगा. घर में परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. नौकरी-पेशा वाले लोगों को नौकरी में लाभ होगा. महिला मित्रों से हुई भेंट से मन प्रसन्न रहेगा.
सिंह राशि:- आज का दिन आनंद से बीतेगा. आज आप अधिक कल्पनाशील बनेंगे. प्रिय व्यक्ति के साथ हुई भेंट शुभ होगी, दिन भर मन प्रसन्न रहेगा. संतान की प्रगति के समाचार मिलेंगे. मित्रों के साथ मिलन होगा, स्त्री मित्रों से लाभ होगा. आज आपके द्वारा परोपकार का कार्य हो सकता है.
कन्या राशि:- आज शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. कई परेशानियों के कारण मन व्याकुल रहेगा. स्फूर्ति का अभाव होगा. स्वजनों के साथ अनबन रहेगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी. जमीन, मकान के दस्तावेजों को संभालकर रखें.
तुला राशि:- आज आप का दिन शुभ होगा, ऐसा . बंधुओं के साथ अच्छे संबंध रहेंगे तथा उनके साथ बैठकर घर के मुद्दों पर चर्चा होगी. किसी छोटे धार्मिक स्थल पर जाने का सफल आयोजन होगा. धन लाभ के योग हैं. नए कार्यों के आरंभ के लिए शुभ दिन है. पूंजी निवेशकों के लिए भीअच्छा दिन है.
वृश्चिक राशि:- आज साधारण लाभ का दिन है. व्यर्थ के खर्च पर रोक लगानी होगी. परिवार में झगड़ा न हो इसका विशेष ध्यान रखें, नकारात्मक मानसिकता न रखें. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें.
धनु राशि:- आज आप शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आज आप निर्धारित कार्य कर सकेंगे. आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. धार्मिक यात्रा की संभावनाएं हैं. स्वजनों से मिलने पर मन में आनंद रहेगा. दांपत्य जीवन का सुख और आनंद मिलेगा.
मकर राशि:- आज के दिन आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आज व्यावसायिक कार्यों में सहकारी हस्तक्षेप बढे़गा. खर्च सामान्य से अधिक रहेगा. धार्मिक, सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढे़गी. पुत्र एवं रिश्तेदारों के साथ अनबन हो सकती है. अधिक परिश्रम करने पर ही आज सफलता मिलेगी.
कुम्भ राशि:- आज नए कार्यों का प्रारंभ करने के लिए आज का दिन शुभ है. नौकरी तथा व्यापार में लाभ होने की संभावना है. सामाजिक क्षेत्र में आपकी ख्याति बढे़गी. संतान के साथ मेल अच्छा रहेगा. विवाह के इच्छुक लोगों के लिए विवाह के संयोग उपस्थित होंगे.
मीन राशि:- आज आपका दिन अत्यंत शुभ होगा. आज उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि के कारण प्रसन्नता भरा दिन रहेगा. व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि तथा सफलता मिलेगी. पिता तथा बड़े-बुजुर्गों से लाभ होगा. लक्ष्मी जी की कृपादृष्टि रहेगी.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453
*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
शनिवार का चौघडिय़ा
दिन का चौघडिय़ा रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल पहला- लाभ
दूसरा- शुभ दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग चौथा- अमृ
पांचवां- चर पांचवां- चर
छठा- लाभ छठा- रोग
सातवां- अमृत सातवां- काल
आठवां- काल आठवां- लाभ
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
पंचांग
शनिवार, 22 अक्टूबर 2022
धनतेरस
धनत्रयोदशी
यम दीपम
प्रदोष व्रत
शक सम्वत1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते6
मास कार्तिक
दिन काल11:19:08
तिथि द्वादशी - 18:05:07 तक
नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी - 13:51:10 तक
करणतैतिल - 18:05:07 तक, गर - 30:10:17 तक
पक्ष कृष्ण
योग ब्रह्म - 17:11:24 तक
सूर्योदय06:25:53
सूर्यास्त17:45:02
चन्द्र राशि सिंह - 20:05:43 तक
चन्द्रोदय28:07:00
चन्द्रास्त 16:10:00
ऋतु शरद
अभिजित मुहूर्त 11:32 ए एम से 12:17 पी एम
अग्निवास पृथ्वी
दिशा शूल पूर्व
नक्षत्र शूल उत्तर - 01:50 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र वास पूर्व - 08:05 पी एम तक
दक्षिण - 08:05 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास पूर्व
धनतेरस के दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र संयोग से त्रिपुष्कर योग भी बन रहा
धनतेरस के दिन छिपकली के दर्शन हो जाएं तो भाग्योन्नति तय
धनतेरस के एक दिन पहले बढ़े सोने के भाव, फीकी पड़ी चांदी की चमक
धनतेरस का शुभ मुहूर्त एवं महत्व
धनतेरस 2 नवंबर को लेकिन इस बार 27 तारीख बुधवार को वाहन खरीदें
Leave a Reply