IQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन लॉन्च, ट्रिपल कैमरा सेटअप से है लैस

ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस IQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन लॉन्च

प्रेषित समय :09:03:21 AM / Sat, Oct 22nd, 2022

आईकू ने iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का नया प्रीमियम डिवाइस है और IQOO Neo 6 5G का अपग्रेड वर्जन है. नया iQoo Neo सीरीज हैंडसेट 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिप से लैस है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल-पंच डिस्प्ले है. इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है.फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इसे ऑरेंज ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है.

कंपनी ने iQOO Neo 7 5G को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (लगभग 30,900 रुपये) , 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 2999 युआन (34,300 रुपये) , 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 3299 युआन (लगभग 37,700 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 3599 युआन (लगभग 41,200 रुपये) है.

iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. इसमें 6.78-inch Full HD+ E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1500 nits है. यह ऑरेंज ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है.

iQOO Neo 7 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. फोटोग्राफी के लिए आइकू फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply