Rail News- कानपुर-प्रयागराज के बीच मालगाड़ी के 29 कोच पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बंद, 36 से ज्यादा ट्रेनें थमी

Rail News- कानपुर-प्रयागराज के बीच मालगाड़ी के 29 कोच पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बंद, 36 से ज्यादा ट्रेनें थमी

प्रेषित समय :16:17:21 PM / Sun, Oct 23rd, 2022

फतेहपुर. प्रयागराज और कानपुर के बीच स्थित फतेहपुर जिले के रामवां स्टेशन के पास रविवार सुबह 10.30 बजे मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे हावड़ा-दिल्ली रेल रूट पूरी तरह बंद हो गया है. इसके चलते वंदे भारत समेत 36 से ज्यादा ट्रेनें फंसी हुई हैं. प्रयागराज से डीआरएम समेत रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर काम कर रही है. मालगाड़ी के वैगन को ट्रैक से हटाकर रूट को क्लियर किया जा रहा है.

डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने बताया, रामवां स्टेशन पर 29 वैगन डिरेल हुए हैं.  राहत बचाव का कार्य जारी है. वंदे भारत समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है. रामवां स्टेशन कानपुर-प्रयागराज के बीच पड़ता है. रेलवे प्रशासन ने कानपुर और प्रयागराज की तरफ से आने वाली ट्रेनों को रोक दिया है.

महिला लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार तेज थी. इस चलते 29 डिब्बों के पटरी से उतरने का पता लोको पायलट को भी नहीं चल पाया और ट्रेन बाकी के डिब्बे लेकर एक किमी आगे तक चली गई. इसके बाद महिला लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका.

क्लिप टूटने का अंदेशा

मौके पर मौजूद रेलवे अफसरों बताया कि पहली नजर में डिरेल होने के पीछे मालगाड़ी के 6ठे डिब्बे की अंतिम क्लिप टूटने या रेल की पटरी टूटी होने का अंदेशा है. फिलहाल, जांच के बाद ही हादसे का सही कारण पता चल पाएगा. 29 डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जो रमवां रेलवे स्टेशन से लेकर एक किमी दूर तक फैले पड़े हैं.

कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट, कुछ के बदले रूट

दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित होने से ट्रेन संख्या 15004 चौरी-चौरा एक्सप्रेस को खागा में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. 15003 प्रयागराज से गोरखपुर तक चलाया जाएगा. गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना और गाड़ी संख्या 22436 वंदे भारत को ष्ठस्नष्ट मार्ग से निकालकर प्रयागराज के रास्ते ले जाया जाएगा.

वंदे भारत समेत कई ट्रेनें प्रभावित

मौके पर पहुंचे डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने बताया, मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. वंदे भारत समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है. कानपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाली लाइन सही होने में समय लगेगा. फिलहाल, प्रयागराज से कानपुर की लाइन चालू करने का प्रयास पहले किया जाएगा, जिससे दिवाली को देखते हुए यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने में कोई दिक्कत न हो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply