BSNL ने दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए, मिलेगी एक साल की वैलिडिटी

BSNL ने दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए, मिलेगी एक साल की वैलिडिटी

प्रेषित समय :08:43:55 AM / Wed, Oct 26th, 2022

नई दिल्ली. सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी के इन प्लान्स की कीमत 1198 रुपये और 439 रुपये है. कंपनी ने इन प्लान को देश भर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है. हालांकि, हो सकता है कि कुछ यूजर्स को यह अभी न दिखे. इन दोनों प्लान में कंपनी 365 दिन तक की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. साथ ही इसमें यूजर्स को कई शानदार बेनिफिट भी मिल रहे हैं.

बीएसएनएल का 1198 रुपये का प्लान
बीएसएनएल इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 3जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में कंपनी कॉलिंग के लिए 300 मिनट भी दे रही है।. इसके अलावा आपको बीएसएनएल के इस लेटेस्ट प्लान में 30 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे. गौरतलब है कि इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट हर 30 दिन पर ऑटोमैटिकली रिन्यू हो जाते हैं.

439 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल अपने 439 रुपये वाले प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी दे रही है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें डेटा से ज्यादा कॉलिंग की जरूरत पड़ती है. इस प्लान में यूजर्स को देश भर में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और टोटल 300 फ्री मिलेंगे. यह प्लान में कंपनी कोई डेटा नहीं देती है.

269 और 769 रुपये वाले प्लान
इससे पहले बीएसएनएल 269 और 769 की कीमत वाले दो प्लान पेश किए थे.269 रुपये वाला प्लान 30 दिन वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में कंपनी ग्राहकों को 2जीबी इंटरनेट डेटा ऑफर कर रही है. कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है. इसके अलावा प्लान में Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

वहीं, बीएसएनएल 769 रुपये वाले प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी दे रही है. इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में हर दिन आपको 2जीबी के हिसाब से टोटल 180जीबी डेटा ऑफर कर रही है. इसके इलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलता हैं. कंपनी इस प्लान में भी अपने ग्राहकों को Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply