ब्राह्मण फेडरेशन ने नववर्ष पर सभी के कल्याण की कामना की, ऋषि सुनक को बधाई दी

ब्राह्मण फेडरेशन ने नववर्ष पर सभी के कल्याण की कामना की, ऋषि सुनक को बधाई दी

प्रेषित समय :08:58:34 AM / Thu, Oct 27th, 2022

नई दिल्ली. आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति, राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोंडापल्ली ने नववर्ष पर सभी के कल्याण की कामना करते हुए ब्रिटेन में भारतीय मूल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बधाई दी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज्योति ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव से सभी के कल्याण और सामूहिक प्रगति के लिये प्रयासरत रहा हैं और समाजजनों ने हर स्तर पर सामुदायिक सौहार्द, सद्भाव, सहयोग और समन्वय के लिये कार्य किया हैं। उन्होने कहा कि एक भारतवंषी का ब्रिटेन प्रधानमंत्री बनना सबके लिये प्रसन्नता का विषय हैं और समाजजन इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री पंडित शर्मा ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की सोच के साथ फेडरेशन, इससे जुड़े राज्य, जिला एवं खण्ड स्तरीय संगठन व समाजजन सतत कार्यरत हैं और नवीन तकनीकी व ज्ञान के नवीन युग में सभी की सामूहिक प्रगति की कामना करते हैं। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और नववर्ष की बधाई दी।

आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के सलाहकार मण्डल के सदस्य एवं वरिष्ठ पदाधिकारी रमेशचन्द्र शर्मा, देवेन्द्र षर्मा, के पी पुथ्थैरैय्या, श्रीभगवान षर्मा, के सी दवे, चन्द्रषेखर षर्मा व पी लक्ष्मीनारायण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस डी शर्मा, शेखर शुक्ला, शिवभगवान पारीक, डॉ. जयकृश्णदास शर्मा, एन मालिनी, राष्ट्रीय महामंत्री मोहन प्रकाश शर्मा, सचिव प्रशासन टी एस जयरमन, सचिव आई टी युधिष्ठिर राज पाण्डेय, सचिव मीडिया एन लक्ष्मीनारायण, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती अनिता शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैलेश जोशी सहित संगठन के पदाधिकारी व प्रतिनिधि  यशपाल तिवारी, अरूणा गौड़, वाय एन शर्मा, सुरेन्द्र षर्मा, अश्विनी तिवारी, पूनम चन्द्र पारीक, रमेश ओझा,महेश शर्मा, प्रहलाद शर्मा, सुरेश शर्मा, राजन उन्नी, लोकेंद्र शर्मा, एस सुब्रह्मम, एम एन एस शास्त्री, द्वारका शर्मा, श्रद्धा सारंगी, पंकज मिश्रा, उदय कुमार, मनमोहन कालीया, कृष्णमोहन झा, ए जे सावित्री मोली, जगनमोहन, कामेष सुरामपडी, उदयषंकर, हरी सुरेला, सुरेष द्विवेदी, कुसुम तिवारी, एमबीएस शर्मा,सुचित्रा सी, गायत्री कुलकर्णी, कविता मिश्रा, प्रभात मिश्रा, जितेन्द्र भारद्वाज, सुरेष शर्मा, बी एस विघासागर, हरिहरण, अभिमनोज, ललित मीठालाल त्रिवेदी, अष्विनी षर्मा, दर्षित उपाध्याय, गजाधर षर्मा, जयवन्त पण्डया, कुलदीप षर्मा, श्रीमती रेखा चतुर्वेदी, टी एन षंकरन आदि ने नववर्श की बधाई देते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बधाई दी।

इधर देश के विभिन्न राज्यों से ब्राह्मण समाज संगठन राजस्थान ब्राह्मण महासभा, आगरा ब्राह्मण परिषद, पंजाब ब्राह्मण सभा, उत्तराखण्ड ब्राह्मण मंच सहित उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उड़ीसा, तमिलनाडु, मुम्बई, दिल्ली, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा आदि के संगठन प्रतिनिधियों ने नववर्ष शुभकामनाएं व ब्रिटेन के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री को बधाई दी हैं।  राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष पाराशर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस डी शर्मा, ललित मिश्रा, राधेश्याम जैमिनी, सुशील शर्मा, दीक्षातं शर्मा, रामगोपाल शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, जगदीश शर्मा सहित प्रदेश महामंत्री सुरेशचन्द्र जोशी, प्रदेश पदाधिकारी महेश शर्मा, गोविन्द जौहरी, एस के शर्मा, कस्तूरचंद मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा आदि ने सभी को नववर्श की षुभकामनायें दी हैं। महासभा पदाधिकारीये ने ब्रिटेन के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ऋशि सुनक को भी बधाई दी हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply