8 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ 5000mAh बैटरी वाला पोको C31 स्मार्टफोन

8 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ 5000mAh बैटरी वाला पोको C31 स्मार्टफोन

प्रेषित समय :08:43:31 AM / Sun, Oct 30th, 2022

फ्लिपकार्ट पर लगातार कोई न कोई ऑफर्स और डील लाइव रहती है. इस प्लैटफॉर्म पर आए दिन स्मार्टफोन को अच्छे ऑफर्स पर खरीदने का मौका दिया जाता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लिपकार्ट पर पोको C31 को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है बेस्ट डील...
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि इस फोन को 10,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे खरीदने के लिए अगर आप Citi बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसे फोन को 8K से कम कीमत वाला पोको का बेस्ट सेलर बताया जा रहा है.

पोको C31 फोन में 6.53 इंच का HD+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेट और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है. इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है, जिसको साथ आपको 4 जीबी तक रैम मिलती है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी तक की है, जिसे 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के तौर पर Poco C31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके कैमरे में यूज़र्स को फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एचडीआर, एआई पोर्ट्रेट मोड, फेस रिकग्निशन, एआई सीन डिटेक्शन और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए पोको C31 की बैटरी 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि ये दो दिन तक आराम से चल सकती है. ये बैटरी 540 घंटों तक का स्टैंडबाय, 30 घंटों तक की ई-लर्निंग, 34 घंटों तक की VoLTE कॉलिंग टाइम देती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल VoLTE और VoWiFi, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply