नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर मिल रही कई अच्छी खबरों से शेयर बाजारों का मूड सुधर रहा है. आज, 31 अक्टूबर 2022, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छा उछाल लिया और निफ्टी50 एक बार फिर से 18 हजार के अहम स्तर को पार कर गया. बीएसई सेंसेक्स में आज लगभग 800 अंक का उछाल आया है.
आज बीएसई सेंसेक्स 786.74 अंकों (1.31 फीसदी) की तेजी के साथ 60,746.59 पर बंद हुआ है. निफ्टी 50 में 225.40 अंकों (1.27 फीसदी) का उछाल आया है और यह 18,012.20 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में आज 317.10 अंकों (0.77 फीसदी) की तेजी रही और इसकी क्लोजिंग 41,307.90 पर हुई.
ये हैं उछाल के मुख्य कारण
चीन में कोरोना के डर से सरकार द्वारा अपनाई जा रही सख्ती से तेल की मांग कम हुई है, जिससे क्रूड ऑयल के प्राइस में कमी आई है. क्रूड के भाव में कमी का सीधा मतलब है कि आने वाले दिनों में महंगाई कम होगी, जिसका कि विश्व भर के केंद्रीय बैंक इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, कंपनियों की लागत कम होती और नतीजे बेहतर होंगे. कुल मिलाकर तमाम अर्थव्यवस्थाओं के लिए अच्छे संकेत हैं.
अमेरिकी फेड द्वारा इसी हफ्ते किए जाने वाले रेट हाइक को आखिरी बड़ा हाइक समझा जा रहा है. इसके बाद अमेरिकी फेड अपने रुख में नरमी ला सकता है. इधर, भारतीय केंद्रीय बैंक भी सरकार के रिपोर्ट सौंपेगा कि भारत में महंगाई क्यों बरकरार है और वह इस पर लगाम लगाने में क्यों फेल हुआ है. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी के सदस्यों ने बैंक द्वारा नरमी बरते जाने के संकेत दिए थे.
बिकवाल से खरीदार बन रहे एफआईआई
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, बीते शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजारों में शुद्ध 1,569 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू निवेशकों ने 613 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. अभी तक बिकवाल की भूमिका में दिख रहे विदेशी निवेशकों ने पैसा डालना शुरू कर दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Stock Market: सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी आया उछाल
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 213 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला
Stock Market: खरीदारी के चलते सेंसेक्स में आया उछाल, निफ्टी भी हुआ मजबूत
Share Market: कमजोर शुरुआत के बाद हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी रही तेजी
Stock Market: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में रही खरीदारी, यह शेयर्स रहा टॉप गेनर
Leave a Reply