मेलबर्न. टी20 विश्वकप में सुपर-12 स्टेज का सबसे महत्वपूर्ण मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की है. इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान जोस बटलर ने शानदार 73 रनों की पारी खेली है. वहीं इंग्लैंड टीम के ओपनर एलेक्स हेल्स ने 40 गेंद पर 52 रनों की शानदार पारी खेली और टीम ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 179 रन बनाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बैटिंग
न्यूजीलैंड 180 रनों का पीछा करने उतरी लेकिन ओपनर फिन एलन 11 गेंद पर 16 रन और कॉनवे 9 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान केन विलियमसन ने 40 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. ग्लेन फिलिप्स ने 36 गेंद 62 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी साथ नहीं दे सका. जेम्स नीशम सिर्फ 6 रन और डेरिल मिशेल ने 3 रन बनाए. मिशेल संतनेर ने 10 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली और पूरी टीम सिर्फ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड की तेजतर्रार बैटिंग
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर 47 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली. बटलर ने रन ऑउट होने से पहले 2 छक्के और 7 चौके जड़े. वहीं एलेक्स हेल्स ने 40 गेंद पर 52 रन बनाए. हेल्स ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. मोईन अली ने 6 गेंद पर 5 रन और लिविंगस्टोन ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने 3 गेंद पर 7 रन और बेन स्टोक्स ने 7 गेंद पर 8 रनों की पारी खेली. सैम कुरेन ने 3 गेंद पर 6 रन और मलान ने 1 गेंद पर 3 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में कुल 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 45 रन दिए. हालांकि उन्हें 2 विकेट भी मिले. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 40 रन खर्च किए. टिम साउदी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया. मिशेल सैंटनर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट और स्पिनर ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. यह मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम हार जाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, दो राउंड में खेला जायेगा पूरा टूर्नामेंट, यहां देखें पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 49 रन से हराया, रिली रुसो का शतक
टी20 विश्व कप 2022 टीम से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर बाहर
भारत ने टी20 सीरिज के दूसरे मैच में अफ्रीका को 16 रनों से हराया, डेविड मिलर की शतकीय पारी
Leave a Reply