पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कर्बला रोड उजारपुरा लार्डगंज क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे टी-20 वल्र्ड कप पर क्रिकेट मैच पर विक्की उर्फ विकास अग्रवाल सट्टा लिख रहा है. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही विक्की अग्रवाल भाग निकला. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर नगदी 3 लाख 13 हजार 900 रुपए, एक लैपटॉप एवं 5 मोबाईल तथा एलईडी टीव्हीए सैटअप बाक्स बरामद किया है.
बताया गया है कि कर्बला रोड अंजली किराना स्टोर्स के सामने रहने वाला विक्की उर्फ विकास अग्रवाल लम्बे समय से अपने घर में क्रिकेट मैच पर सट्टा के दांव ले रहा है. आज भी विक्की अग्रवाल भारत-बांग्लादेश के मध्य चल रहे टी-20 वल्र्ड कप के मैच में रनों पर हारजीत का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा था. इस बात की खबर मिलते क्राइम ब्रांच व लार्डगंज पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही सटोरिया विक्की ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने मौके से एक मोबाईल कॉलिंग पर कन्टीन्यू जुड़ा मिला, स्पीकर ऑन था जिस पर लगातार रेट बोला जा रहा था. इसके अलावा 5 मोबाईल, एक लैपटॉप, नगद 3 लाख 13 हजार 900 रुपए, एक एलईडी टीव्ही, 1 सैटअप बॉक्स बरामद किया है. पुलिस ने विक्की उर्फ विकास अग्रवाल उम्र 34 वर्ष के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर पटेरिया, एसआई संध्या चंदेल, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक राकेश उपमन, क्राईम ब्रांच के एएसआई धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, वीरेन्द्र सिंह, मोहित उपाध्याय तथा सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पश्चिम: ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे 4 सटोरिए गिरफ्तार, 11.45 लाख रुपए नगद बरामद
जबलपुर में जिंदावली खिला रहा कुख्यात सटोरिया गिरफ्तार, लम्बे से खिला रहा है सट्टा
Leave a Reply