फिल्म अगर फैट फोबिया को लेकर होगी, तो फिल्म के नायक या नायिका को किरदार में वजनदार दिखना होगा और वजन बढ़ाकर पर्दे पर आने का दुस्साहस मेन स्ट्रीम की हीरोइनें कम ही करती हैं। हेलमेट जैसी बोल्ड मुद्दे वाली फिल्म का निर्देशन कर चुके सतराम रमानी वाकई बॉडी शेमिंग जैसे बेहद ही सामयिक विषय पर फिल्म लेकर आए, कास्टिंग भी उनकी परफेक्ट रही, फिल्म भी उन्होंने अच्छी नियत से बनाई, मगर कहीं न कहीं इस जरूरी मुद्दे वाले विषय की परतों को पूरी तरह से उकेरने में कामयाब नहीं रहे।
कहानी- मेरठ की राजश्री त्रिवेदी (हुमा कुरैशी) 30 पार कर चुकी है, मगर उसकी शादी नहीं हो रही और मां इसकी वजह बेटी का मोटापा मानती है, जबकि दादी शुभा खोटे और पिता कंवलजीत अपनी बेटी को लेकर कूल हैं। दूसरी तरफ फैशन डिजाइनर सायरा खन्ना (सोनाक्षी सिन्हा) है, जो अपना लेबल लॉन्च करने का सपना रखती है, सायरा अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपना फैशन लेबल लॉन्च करने की तैयारी में ही है और उधर एक लीडिंग चैनल ने राजश्री को भी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के रूप में शार्ट लिस्ट कर लिया है, मगर दोनों ही के सपने चूर-चूर हो जाते हैं। फिर उनकी जिंदगी में जोई (जहीर इकबाल) और श्रीकांत (महत राघवेंद्र) आते हैं और उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदलता है।
सतराम रमानी निर्देशक के रूप में किरदारों और प्लॉट को डेवलप करने में कुछ ज्यादा ही वक्त लगा देते हैं। हालांकि इसमें दो अलग शहरों और परिवेश का चित्रण देखने को मिलता है और उम्मीद बंधी रहती है कि कहानी के विकास के साथ उस तरह की हैप्निंग्ज भी देखने को मिलेंगी। मगर मुद्दे को लेकर जिस तरह की संवेदनशीलता की उम्मीद की जाती है, वह एक पॉइंट पर आकर दोहराव में बदल जाती है। सिनेमैटोग्राफर के रूप में में मिलिंद जोग ने अच्छा काम किया है। फिल्म का साउंडट्रेक ठीक-ठाक है। एडिटिंग थोड़ी चुस्त हो सकती थी।
अभिनय के मामले में हुमा कुरैशी राजश्री की भूमिका में छा जाती हैं। शहरी लड़की के रूप में सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी भूमिका के साथ इंसाफ करती हैं। दोनों अभिनेत्रियों की केमेस्ट्री पर्दे पर अच्छी लगी है। जोरावर रहमानी के चुलबुले किरदार में जहीर इकबाल मनोरंजन तो करते हैं, मगर कई जगहों पर ओवर एक्टिंग करते नजर आते हैं। श्रीकांत के रूप में महत रघुवंशी प्रोमिसिंग साबित हुए हैं। शुभा खोटे और कंवलजीत छोटे-छोटे किरदारों में भी याद रह जाते हैं। सहयोगी कास्ट कहानी के अनुरूप है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply