4 जीबी रैम के साथ नोकिया 2780 फ्लिप फोन हुआ लॉन्च

4 जीबी रैम के साथ नोकिया 2780 फ्लिप फोन हुआ लॉन्च

प्रेषित समय :09:06:22 AM / Sat, Nov 5th, 2022

नोकिया ने अपना फोल्डेबल Nokia 2780 Flip फोन लॉन्च कर दिया है. नए फोन में FM रेडियो सपोर्ट, एक अच्छा क्लैमशेल डिजाइन और एक T9 कीबोर्ड दिया गया है. यह फोन KaiOS 3.1 पर चलता है. Nokia 2780 Flip का लुक काफी हद तक Nokia 2760 Flip जैसा ही है, जिसे कंपनी ने इस साल मार्च में लॉन्च किया था.Nokia 2780 Flip फोन सबसे पहले अमेरिका में उपलब्ध होगा.

कंपनी ने फोन को रेड और ब्लू में पेश किया है. फोन की कीमत 90 (करीब 7,450 रुपये) डॉलर है और इसकी बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी. कंपनी ने अभी तक भारत में इसकी उपलब्धता की घोषणा नहीं की है. हालांकि, उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत 5,000 रुपये से कम हो सकती है.

Nokia 2780 Flip के स्पेसिफिकेशंस
एक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया 2780 फ्लिप फोन में क्वालकॉम 215 चिपसेट, 1.3 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला क्वाड-कोर सीपीयू और 150 एमबीपीएस की पीक डाउनलिंक स्पीड वाला एक्स5 एलटीई मॉडम मिलेगा. फोन में 1,450 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे रिमूव भी किया जा सकता है. नया फोन VoLTE और RTT को भी सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को कॉल के दौरान मैसेज भेजने की सुविधा देता है. नोकिया ने फोन को 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम दी है, हालांकि यह एक मिक्स-अप हो सकता है क्योंकि फीचर फोन को इतनी मेमोरी की आवश्यकता नहीं होती है.

फोन में मिलेगा वेब ब्राउजर
Nokia 2780 Flip आउट ऑफ द बॉक्स KaiOS 3.1 पर चलता है. फोन हियरिंग एंड कम्पैटिबिलिटी और रियल टाइम टेक्स्ट जैसे फीचर्स से लैस है. यूजर्स कॉलिंग के दौरान फोन से मैसेज भेज सकेंगे. फोन में गूगल मैप्स, यूट्यूब और वेब ब्राउजर भी मिलते हैं. फीचर फोन वाईफाई, एमपी3 और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इससे पहले कंपनी ने Nokia 2660 Flip फोन लॉन्च किया था जो एक बड़ा डिस्प्ले, बड़े बटन, हियरिंग एड कम्पैटिबिलिटी और एक इमरजेंसी बटन जैसी सिग्नेचर सुविधाओं के साथ आता है. 4,699 रुपये की कीमत वाला नोकिया 2660 फ्लिप, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply